गोविन्दपुर में ब्रह्मदेव बाबा का ऐतिहासिक मेला सम्पन्न

  • मेले में हुआ जागरण का भव्य आयोजन,गायकों ने भक्ति गीतों से बांधी समां
  • साहिल झांकी ग्रुप कानपुर के मशहूर कलाकारों ने दिखाई अद्भुत झांकियां

शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के गौरन खेड़ा मजरे गोविन्दपुर में ब्रह्मदेव बाबा का एक दिवसीय ऐतिहासिक मेला सम्पन्न हुआ। मेले का आयोजन प्रधान संघ संरक्षक एवं गोविन्दपुर प्रधान राजकुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया। मेले में भारी संख्या में आए श्रद्धालुओं ने बड़ी ही शिद्दत के साथ ब्रह्मदेव बाबा के पवन स्थान पर प्रसाद चढ़ाकर मनोकामनाएं मांगी। मेले में जागरण का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें श्रद्धा म्यूजिकल ग्रुप भवानीगढ़ के मशहूर गायक रिंकू जायसवाल एवं उनके साथियों ने जहाँ भक्ति गीतों से समां बांध।

वहीं जागरण में साहिल झांकी ग्रुप कानपुर के मशहूर कलाकारों ने राधा-कृष्ण, सुदामा चरित्र, मां दुर्गे, भोलेनाथ मां पार्वती की अद्भुत झांकियां दिखाकर श्रद्धालुओं को भक्ति रस में शराबोर कर दिया। जागरण में आए श्रद्धालुओं ने तालियों की गड़गड़ाहट से श्रद्धा म्यूजिकल ग्रुप के गायकों एवं साहिल झांकी ग्रुप कानपुर के कलाकारों का जमकर उत्साह वर्धन किया। मेले में आए श्रद्धालुओं ने बताया कि पिछले 40 वर्षों से ब्रह्मदेव बाबा का मेला लगता चला आ रहा है बाबा के प्रति ग्रामीणों की अटूट आस्था है, सभी ग्रामीण बाबा के आशीर्वाद से ही सभी शुभ कार्यों की शुरुआत करते हैं, जिनके स्मरण मात्र से भक्तों के संकट दूर हो जाते हैं।

इस मौके पर युवा समाजसेवी एवं गवर्नमेंट कांट्रेक्टर आशू सिंह, समाजसेविका रंजना सिंह, जितेंद्र सिंह, दिनेश सिंह राठौर, उपेंद्र सिंह उर्फ नीशू सिंह, हौसला तिवारी भरत मिश्रा, पंकज मिश्रा,भानू श्रीवास्तव,ललित तिवारी,सुधाशूं श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव,विकास गोस्वामी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *