घंटे भर हुई झमाझम बारिश, आयुर्वेदिक अस्पताल में घुसा पानी
कंचौसी।औरैया गुरुवार को मूसलाधार वर्षा हुई। दोपहर एक बजे से तकरीबन दो बजे तक बादलों की गड़गड़ाहट बिजली की चमक के साथ वर्षा होती रही। जिससे मौसम खुशगवार हो गया। उमस भरी गर्मी से काफी हद तक निजात मिल ।इधर घंटे भर की मूसलाधार वर्षा के कारण नगर पंचायत व ग्राम पंचायत की सफाई व्यवस्था की पोल खुल गई। कस्बे के कई इलाकों में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई। जिससे लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ा। नालियां उफनने लगी और गंदा पानी सड़क पर बहने लगा।रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित आयुर्वेदिक अस्पताल में वर्षा का पानी घुस गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि नाली की सफाई नहीं कराई गई है। जिसके चलते ऐसी समस्या उत्पन्न हुई है।रेलवे स्टेशन रोड, नहरपुल रोड, क्रासिंग रोड, किशोरा रोड ,ढिकियापुर रोड,पुरवा महिपाल समेत कई इलाकों में पानी भर गया। कस्बे के इलाकों में आने जाने वाले मार्गों पर जलभराव होने से लोगों को कई तरह की मुश्किलों से जूझना पड़ रहा है।उधर रेलवे स्टेशन मार्ग पर जलभराव होने से आने जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।