कांग्रेस ब्लॉक कार्यालय में स्वर कोकिला लता मंगेशकर को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
रिपोर्ट – अंगद राही
शिवगढ़,रायबरेली। महान गायिका स्वर कोकिला लता मंगेशकर को शिवगढ़ क्षेत्र के शिवली चौराहा स्थित कांग्रेस ब्लॉक कार्यालय में नम आंखों से भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। विदित हो कि देश की महान गायिका लता मंगेशकर का 92 वर्ष की आयु में रविवार की सुबह मुंबई के ब्रीचकैंडी अस्पताल में निधन हो गया। मुम्बई के शिवाजी पार्क में लता मंगेशकर के भाई ने उन्हें नम आंखों से मुखाग्नि दी। जिनके निधन की खबर से हर कोई दुखी है।
लता मंगेशकर जी के निधन से देश की हुई है अपूर्णनीय क्षति : गौरव मिश्रा
रविवार को अपरान्ह 3 बजे शिवगढ़ क्षेत्र के शिवली चौराहा स्थित कांग्रेस के ब्लाक कार्यालय में ब्लॉक अध्यक्ष एडवोकेट गौरव मिश्रा की अगुवाई में कांग्रेसियों ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हे नम आंखों से भावभीनी श्रद्धांजलि दी एवं सभी कांग्रेसियों ने 2 मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। ब्लॉक अध्यक्ष एडवोकेट गौरव मिश्रा ने कहा कि देश की महान गायिका लता मंगेशकर के निधन से देश की अपूर्णनीय क्षति हुई है। देश ने सुरीली आवाज की जादूगर कहीं जाने वाली सुर कोकिला को खो दिया है। जो अपनी सुरीली आवाज के दम पर हम सबके बीच हमेशा जीवंत रहेंगी। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रामशंकर शुक्ला, बृजेंद्र द्विवेदी, रामकिशोर मौर्या, संतोष वर्मा, भगवानदीन, रामनरेश रावत उर्फ लेखई, हरिशंकर तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।