सरकार के लाख जतन के बाद भी नही सुधर रही स्वास्थ्य सुविधाएं

शिवगढ़,रायबरेली। सरकार के लाख जतन के बाद भी शिवगढ़ क्षेत्र की व्यवस्थाएं सुधारने का नाम नहीं ले रही हैं बुधवार को समय 1 बजकर 45 मिनट पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर केवल फार्मासिस्ट प्रमोद पांडेय ही मरीजों को देख रहे थे जबकि इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 2 डॉक्टर व एक फार्मासिस्ट की नियुक्ति है मरीजों को स्वच्छ पानी मिले इसके लिए भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने का नल पानी नहीं दे रहा था तो वही अन्दर मिट्टी का घड़ा रखा था लेकिन उसमें पानी नहीं था।

डॉक्टर वार्ड बॉय फार्मासिस्ट के रुकने के लिए करोड़ों की लागत से आवास तो बने हैं लेकिन आवास में गंदगी व शराब की बोतले नजर आ रही हैं। इसको देखकर अन्दाजा लगाया जा सकता है कि डॉक्टरों के रुकने के लिए बनाए गए आवास शराब पीने वाले लोगों का अड्डा बन चुका है वहीं कुछ अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं आवासों में नजर आई, अस्पताल के आसपास कई जगह गन्दगी भी देखी गई ।

इस बारे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ के अधीक्षक डॉ.अमित सिंह से बातचीत की गई तो उनका कहना था कि वीरान इलाके में बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जैसे ही डॉक्टर व फार्मासिस्ट यहां से जाते हैं वैसे ही रात में लोग अन्दर जाकर के शराब इत्यादि पीकर बोतले अन्दर डाल जाते हैं जिसकी शिकायत हम कई बार संबंधित विभाग को कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *