प्राथमिक विद्यालयों में मजाक बनी अर्धवार्षिक परीक्षा
- बगैर प्रश्न पत्र के ब्लैक बोर्ड पर प्रश्न लिखकर कराई जा रही परीक्षा
शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में चल रही अर्धवार्षिक परीक्षा मजाक बनकर रह गई है। बगैर प्रश्न पत्र के ही ब्लैक बोर्ड पर प्रश्न लिखकर परीक्षा कराई जा रही है। बुधवार को प्राथमिक विद्यालय गणेशगंज में कुल 20 छात्रों में से 17 छात्रों ने परीक्षा दी अध्यापक तो मौजूद रहे लेकिन बच्चे झुण्ड में बैठकर परीक्षा देते नजर आए विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक सुधीर सिंह ने बताया कि पेपर नहीं मिला था ब्लैक बोर्ड में लिखकर परीक्षा कराई जा रही है। प्राथमिक विद्यालय बसन्त कुंवर खेड़ा में कुल 21 छात्रों में से 19 छात्रों ने परीक्षा दी।
इंचार्ज प्रधानाध्यापक प्रतिभा सिंह मौजूद नहीं रही सहायक अध्यापक विनय सिंह ने बताया कि वह धोड़ी देर पहले दवा लेने गई है।प्राथमिक विद्यालय रामपुर पदुमनाथ में कुल 70 छात्रों में से 56 छात्रों ने परीक्षा दी। प्राथमिक विद्यालय भौसी में कुल 189 छात्र में से 151 छात्र ने परीक्षा दी। इंचार्ज प्रधानाध्यापक जसरीन कौर व सहायक अध्यापक सौरभ शुक्ला मौजूद नही रही। सहायक अध्यापक जागेश्वर ने बताया कि इंचार्ज प्रधानाध्यापक 2 दिन से अवकाश पर है। सहायक अध्यापक सौरभ शुक्ला भी मौजूद नहीं रहे। उनके बारे में यह जानकारी मिली कि यह कॉफी मूल्यांकन हेतु रायबरेली गए हुए हैं।
