आरडीआरके पब्लिक स्कूल में कैंसर को लेकर छात्राओं को किया गया जागरूक
- एसकेपीएम टीम ने बताये कैंसर के लक्षण एवं बचाव के उपाय
शिवगढ़,रायबरेली। सुकन्या केयर प्राइवेट लिमिटेड की टीम ने क्षेत्र के आर.डी.आर.के.पब्लिक स्कूल शिवगढ़ में कक्षा 9,10 की छात्राओं को महिलाओं के बच्ची दानी में होने वाले कैंसर के विषय में जागरूक किया एवं उससे बचाव के उपाय बताए गए। रश्मि मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि बेटियों के बाल्यावस्था से किशोरावस्था,युवा अवस्था में पहुंचने पर उनके शरीर में विभिन्न संवेगों में बदलाव होने लगता है। संकोच वश बेटियां अपनी मां अथवा किसी से बता नहीं पाती जिसके चलते असावधानी वश उन्हें विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
किसी भी प्रकार की समस्या होने पर अपनी मां अथवा घर में बड़ों को जरुर बतायें क्योंकि पहले अक्सर 45 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं के बच्चेदानी में ही कैंसर होने की संभावनाएं पायी जाती थी किंतु वर्तमान समय में 15 वर्ष से अधिक उम्र की किशोरियों, युवतियों एवं महिलाओं के कैंसर के लक्षण पाए जाने लगे हैं, बच्चे दानी महिलाओं की बॉडी में पाया जाने वाला जरूरी अंग है जिसकी मदद से कोई भी महिला मां बनती है। महिलाओं में पाए जाने वाले इस जरूरी अंग में थोड़ी भी परेशानी हो जाए तो महिला के मां बनने में दिक्कत हो सकती है। अक्सर देखा गया है कि महिलाओं को बच्चेदानी से संबंधित परेशानियां ज्यादा रहती है। खराब डाइट, बिगड़ता लाइफस्टाइल और तनाव महिलाओं में बच्चेदानी से संबंधित बीमारियां पैदा करता है।
बच्चेदानी का कैंसर महिलाओं के प्रजनन अंगों में होने वाला कैंसर है। उन्होंने बताया कि शरीर का पीएच मान 7.5 से कम अथवा अधिक पाया जाना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। वहीं मालती कश्यप ने जंक फूड के सेवन से शरीर को होने वाले नुकसानों की जानकारी देते हुए बताया कि फास्ट फूड पाचन शक्ति को कमजोर बनाता है, हृदय से जुड़ी बामारियां हो सकती हैं,लीवर पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। खराब तेल में पकाए गए फास्ट फूड के सेवन से कैंसर तक हो सकता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य रवि कान्त वर्मा ने बताया कि छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य को लेकर समय-समय पर जागरूक किया जाता है। ताकि शारीरिक एवं मानसिक रूप से सभी बच्चे स्वस्थ्य रहें।
