तिलहन उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए बांटा जा रहा नि:शुल्क सरसों का बीज

  • बायोमेट्रिक तरीके से किया जा रहा वितरण

शिवगढ़,रायबरेली। राजकीय कृषि बीज भण्ड़ार शिवगढ़ में बुधवार को 63 किसानों को नि:शुल्क सरसों का बीज बांटा गया। गौरतलब हो कि तिलहन उत्पादन के क्षेत्र में प्रदेश एवं देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए राज्य सरकार ने राजकीय कृषि बीज भण्डार पर पर्याप्त मात्रा में सरसों का बीज भेजा हैं। जिसके अन्तर्गत पिछले कई दिनों से राजकीय कृषि बीज भण्डार शिवगढ़ पर किसानों को पास मशीन के माध्यम से सरसों की उन्नशील किस्म गिरिराज व आरएच 725 का वितरण किया जा रहा है।

राजकीय बीज भण्डार प्रभारी शिवशंकर वर्मा ने बताया कि बुधवार को 63 किसानों को सरसों का बीज बांटा गया। नि:शुल्क बीज वितरण में पूरी तरह से पारदर्शिता बरती जा रही है। बीज का वितरण सिर्फ उन्हीं किसानों को किया जा रहा है जिनका कृषि विभाग में पंजीकरण होने के साथ ही जिनके नाम जमीन दर्ज है और जो तिलहन की खेती करने के इच्छुक हैं। उन्होंने बताया कि मिनी किट का वितरण सिर्फ उन्हीं किसानों को किया जा रहा है जिन्हें पूर्व में नि:शुल्क मिनी किटे नही दी गई है। इस मौके पर कृषि रक्षा ईंकाई प्रभारी दिलीप सोनी, प्राविधिक सहायक ऋषि चौरसिया, एटीएम अंशू वर्मा, अखिलेश प्रताप सिंह आदि कर्मचारी एवं भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *