किसानों को बांटी गई सरसों की नि:शुल्क किटें
- बायोमेट्रिक तरीके से किया गया बीज का वितरण
शिवगढ़,रायबरेली। राजकीय कृषि बीज भण्ड़ार शिवगढ़ में किसानों को नि:शुल्क सरसों का बीज बांटा गया। गौरतलब हो कि तिलहन उत्पादन के क्षेत्र में प्रदेश एवं देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए राज्य सरकार ने राजकीय कृषि बीज भण्डार पर सरसों का बीज भेजा हैं। जिसके अन्तर्गत सोमवार को राजकीय कृषि बीज भण्डार शिवगढ़ पर एडीओ एग्रीकल्चर दिलीप सोनी की की मौजूदगी में 110 किसानों को पास मशीन के माध्यम से सरसों की उन्नशील किस्म गिरिराज व आरएच 725 का वितरण किया गया। राजकीय बीज भण्डार प्रभारी शिव शंकर वर्मा ने बताया कि सरसों के नि:शुल्क बीज वितरण में पूरी तरह से पारदर्शिता बरती जा रही है। बीज का वितरण सिर्फ उन्हीं किसानों को किया जा रहा है जिनका कृषि विभाग में पंजीकरण होने के साथ ही जिनके नाम जमीन दर्ज है और जो तिलहन की खेती करने के इच्छुक हैं। उन्होंने बताया कि मिनी किट का वितरण सिर्फ उन्हीं किसानों को किया जा रहा है जिन्हें पूर्व में नि:शुल्क मिनी किटे नही दी गई है। इस मौके पर प्राविधिक सहायक ऋषि चौरसिया, एटीएम अंशू वर्मा, अखिलेश प्रताप सिंह आदि कर्मचारी एवं सैकड़ो किसान मौजूद रहे।
