शिवगढ़ में निकाली गई बाबा साहब की भव्य शोभायात्रा

  • आकर्षण का केंद्र बनी रही तथागत बुद्ध, बाबा साहब की भव्य झांकी

शिवगढ़,रायबरेली। भारत के संविधान में सभी को एक समान एक वोट का मताधिकार दिलाने एवं महिलाओं को समान अधिकार दिलाने और भारत वासियों को क्षमता, स्वतंत्रता न्याय और शिक्षा का समान अधिकार दिलाने वाले संविधान निर्माता शिल्पकार,बोधिसत्व, सिंबल ऑफ नॉलेज,युग पुरुष,बाबा साहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जयन्ती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। बाबा साहब की जयन्ती पर भव्य शोभायात्रा निकाल कर क्षेत्र में घुमाई गई। बाबा साहब की जयन्ती पर आलोक कुमार बौद्ध के नेतृत्व में शिवगढ़ नगर पंचायत के दामोदर खेड़ा स्थित बौद्ध उपासक महासभा कार्यालय से हम भारत के लोग के तत्वावधान में शोभायात्रा निकाली गई।

शोभायात्रा नेतृत्वकर्ता आलोक कुमार बौद्ध, कार्यक्रम संयोजक दीपक कुमार बौद्ध की अगुवाई में दामोदर खेड़ा से प्रारम्भ होकर भवानीगढ़ चौराहा, शिवली, जयचन्दपुर, बैंती, अनूप खेड़ा, देहली, बलेथा, निबडवल, बेड़ारु, लालगंज, पिण्डौली, मवइया, पासी पलिया, बबुरिहा खेड़ा,चन्दापुर,गूढ़ा,खजुरों, रंजीत खेड़ा,भौसी,निहाल खेड़ा,मेहरबान खेड़ा, अहलादगढ़ चौराहा,अम्बेडकर नगर,भवानीगढ़,बरजोर खेड़ा होते हुए पुन: बौद्ध उपासक महासभा कार्यालय दामोदर खेड़ा में आकर समाप्त हुई। शोभायात्रा में शामिल तथागत बुद्ध एवं बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की भव्य झांकी व राष्ट्र व्यापी संविधान जागरूकता रथ लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा।

शोभायात्रा में शामिल बाबा साहब के अनुयायियों द्वारा लगाये जा रहे जय भीम के नारों से समूचा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। इस मौके पर समाजसेवी मनोज कुमार, पूर्व जिला पंचायत सदस्य केतार पासी, पूर्व प्रधान शैलेश रावत, पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष अवधेश रावत, बसंतलाल, जागेश्वर प्रसाद, जगजीवन भारती, अमरीश बौद्ध, खुशीराम रावत,एमएल गौतम, रामदास गौतम, सोनू होंडा, राजेंद्र कुमार, रोहित गौतम, जितेंद्र राज त्यागी,रामसजीवन, मोहित विक्रम, संदीप विद्यार्थी, बृजेश कुमार, राकेश कुमार, धर्मराज सहित हजारों की संख्या में भीम अनुयायी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *