यूपी के राशन कार्डधारकों के लिए एक अच्छी खबर
यूपी के कार्ड धारकों के लिए एक अच्छी खबर है, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मिलने वाले फ्री राशन की तिथि बढ़ा दी गई है। अब अप्रैल का वितरण 20 मई तक किया जाएगा।
आपको बता दें कि वितरण की आखिरी तारीख भी बढ़ा दी गई है, इस पर पीएमजीकेवाई के राशन के साथ आयोडाइज्ड नमक, साबुत चना एवं रिफाइंड ऑयल का निःशुल्क वितरण भी किया जाएगा।
कार्डधारकों को मोबाइल ओटीपी के माध्यम से 12 मई व 20 मई को वितरण किया जाएगा। यह जानकारी प्रदेश के अपर खाद्य आयुक्त अनिल कुमार दुबे ने दी। इस दौरान कार्ड धारकों को पोटेबिलिटी के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त करने की सुविधा रहेगी। इस दौरान कार्डधारकों को पोर्टेबिलिटी के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त करने की सुविधा रहेगी। विक्रेता अपने स्टॉक में अवशेष खाद्यान्न की उपलब्धता की सीमा तक पोर्टेबिलिटी के तहत खाद्यान्न दे सकेंगे।
आपको बता दें कि इसके पहले सरकार ने होली तक फ्री राशन देने का ऐलान किया था, लेकिन अब डेट को बढ़ा दिया गया है।