शिवगढ़ में 4802 लाभार्थियों को बांटे जाएंगे गोल्डन कार्ड
- पंचायत सहायक केवाईसी करके वितरित करेंगे गोल्डन कार्ड
- स्वास्थ्य विभाग ने 36 ग्राम पंचायतों के भेजे 4802 गोल्डन कार्ड
शिवगढ़,रायबरेली। नवसृजित नगर पंचायत शिवगढ़ सहित क्षेत्र की सभी 36 ग्राम पंचायतों में आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड वितरित करने का कार्य जल्द ही प्रारम्भ हो जाएगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा भेजे गए गोल्डन कार्ड केवाईसी के पश्चात लाभार्थियों को वितरित किए जाएंगे।
मंगलवार को शिवगढ़ खण्ड विकास अधिकारी के कार्यालय गोल्डन कार्ड लेकर पहुंचे आयुष्मान भारत के नोडल अधिकारी डॉ. प्रेम शरन ने खण्ड विकास अधिकारी साबिर अनवर को 4802 गोल्डन कार्ड रिसीव कराएं। जिनके साथ स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी जयराम यादव भी मौजूद रहे। गौरतलब हो कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ में तैनात चिकित्साधिकारी डॉ. प्रेमशरन को आयुष्मान भारत का शिवगढ़ नोडल अधिकारी बनाया गया है।
डा.प्रेमशरण ने बताया कि उनकी उपस्थिति में खण्ड विकास अधिकारी द्वारा संबंधित ग्राम पंचायत सचिवों को ग्राम पंचायत के हिसाब से गोल्डन कार्ड रिसीव करा दिए गए हैं। नगर पंचायत को छोड़कर क्षेत्र की सभी 36 ग्राम पंचायत में पंचायत सहायक केवाईसी करके लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड वितरित करेंगे। वहीं नगर पंचायत के लाभार्थियों को सीएचसी की टीम केवाईसी करके गोल्डन कार्ड वितरित करेगी।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी