मेरी माटी मेरा देश अभियान को लेकर ग्राम प्रधानों की बैठक सम्पन्न
- खण्ड विकास अधिकारी में ग्राम प्रधानों को दिए निर्देश
शिवगढ़ (रायबरेली) मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत शिवगढ़ ब्लाक सभागार में ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर बैठक सम्पन्न हुई जिसमें कुछ ग्राम पंचायतों को छोड़कर अधिकतर ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान मौजूद रहे।
मंगलवार को मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत बैठक में मौजूद ग्राम प्रधानों को जानकारी देते हुए खण्ड विकास अधिकारी साबिर अनवर ने 9 अगस्त से 15 अगस्त तक होने वाले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। खण्ड विकास अधिकारी साबिर अनवर ने बताया कि 9 अगस्त को ग्राम पंचायतों में अमृत कलश हेतु मिट्टी संग्रहण, विद्यालयों में माटी के गीत व ग्राम पंचायतों में बैठक आयोजित की जाएगी 10 अगस्त को ग्राम पंचायतों में पौधारोपण किया जाएगा, 11 अगस्त को मेरी माटी मेरा देश अभियान हेतु राशन की दुकानों पर पोस्टर बैनर आदि लगाए जाएंगे। 12 अगस्त को शहीद स्मारक स्थलों पर पुलिस बैंड का वादन किया जाएगा, 13 अगस्त को ग्राम पंचायतों में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 14 अगस्त को ग्राम पंचायत में मृतिका का कलश तैयार किया जाएगा। 15 अगस्त को झण्डा रोहण एवं राष्ट्रगान का सामूहिक गायन एवं शपथ कार्यक्रम होगा।
इस मौके पर मनरेगा प्रोग्राम अधिकारी वर्षा सिंह, एडीओ आईएसबी धनेंद्र सिंह, एपीओ राजीव त्यागी, एडीओ कोआपरेटिव अभिषेक सिंह, ग्राम प्रधान राजकुमार सिंह, जानकी शरण जायसवल, विनोद कुमार, मनीराम रावत, अशर्फी लाल यादव , सुनील सिंह, विकास वर्मा, चंद्रिका प्रकाश वर्मा, मनीराम यादव, ग्राम विकास अधिकारी तरुण सिंह, मोहित सिंह, भोलेंद्र वर्मा, मनोज शर्मा, सुमित वर्मा, मनोज शर्मा, सतीश कुमार, टोकन वर्मा, अंजली वर्मा,दीपिका, मेनिका, आदि लोग मौजूद रहे।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी