महिलाओं को आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनाने के लिए आजाद महिला प्रेरणा ग्राम संगठन समूह का गठन

रिपोर्ट – मुन्ना सिंह

बाराबंकी : विकास क्षेत्र त्रिवेदीगंज की ग्राम पंचायत बाबुआपुर में महिलाओं को आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनाने के लिए आजाद महिला प्रेरणा ग्राम संगठन समूह का गठन किया। जिसका शुभारंभ ब्लाक मिशन मैनेजर आशीष यादव द्वारा पूजन पाठ के बाद फीता काटकर किया गया।

ब्लॉक मिशन प्रबंधक आशीष यादव की देखरेख में उक्त समूह का गठन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति के साथ समूह के अध्यक्ष बबिता कोषाध्यक्ष रिंकी सिंह , सचिव पूनम सिंह, उपसचिव विनीता सिंह , लेखापाल दिशा सिंह को बनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे बीएमएम आशीष यादव द्वारा समूह का फीता काटकर शुभारंभ किया गया।

इस मौके पर बीएमएम ज्योति श्रीवास ने कहा कि आजाद प्रेरणा ग्राम संगठन समूह से ग्राम पंचायत की महिलाएं अब आत्मनिर्भर बन सकेंगी। वहीं महिलाएं आज हर क्षेत्र में खुद को साबित कर रहीं हैं केंद्र व प्रदेश सरकार भी तमाम तरह की योजनाएं चलाकर उन्हें आगे बढ़ने का मौंका दे रही है, जिससे की वे आत्मनिर्भर बन सकें। इस मौंके पर सीनियर आईसीआरपी सरला देवी और सुमन व समूह की महिलाओं सहित बड़ी संख्या में गांव की महिलाएं भी मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *