कोटे के चयन को लेकर हुई दो पक्षों में मारपीट मौके पर पुलिस मौजूद
रिपोर्ट:- निशांत सिंह
परशदेपुर रायबरेली:- कोटे को चयन को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट मौके पर पुलिस बल मौजूद चयन की अगली तारीख मुकर्रर। दोनों पक्ष डीह थाने में तहरीर देकर, मुकदमा लिखाने में अड़े।
डीह थाना क्षेत्र की परसदेपुर पुलिस चौकी के अन्तर्गत ग्राम पंचायत हाजीपुर में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान का चयन होना था। यह दुकान पूर्व कोटेदार के भ्रष्टाचार में लिप्त होने से खाली हुई थी।जो अभी तक फागूपुर ग्राम पंचायत में सम्बद्ध कर चलायी जा रही थी। दुकान चयन में एक पक्ष से नीतू पाण्डेय पत्नी भूपेंद्र पाण्डेय व दूसरे पक्ष से दीपिका मिश्रा पत्नी अतुल मिश्रा ने अपनी अपनी दावेदारी पेश की थी।कोटे के चयन की तारीख लगभग एक माह पहले तय की गई थी।
जानकारों की मानें तो यहां कोटे का चुनाव प्रधानी की तरह लड़ा जा रहा था। सरे शाम दारु की महफ़िल दोनों पक्षों से लग जाती थी। पियक्कड़ों की बल्ले बल्ले थी। यहां नगद राशि भी लोगों को दी गई थी। दोनों तरफ लोग अपनी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते थे और मदद का पूरा भरोसा देते थे। कोटे के चयन में ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था।जब एक पक्ष में ज्यादा लोग जुड़े तो दूसरे पक्ष ने हंगामा खड़ा कर दिया। जिसमें पुलिस के सामने ही मारपीट होने लगी।ओम प्रकाश होमगार्ड भी चोटहिल हो गया। पुलिस ने मामला किसी तरह शांत कराया और बैठक स्थगित कर दी गई।अगली तारीख 24जनवरी लगा दी गई।
चौकी प्रभारी आशीष कुमार तिवारी ने बताया कि दोनों पक्ष रामलीला मैदान के पास दुबारा मारपीट किए हैं।थाने ले जाया गया है।