पूरी ताकत के साथ कांग्रेस लड़ेगी नगर पंचायत का चुनाव : प्रदेश महासचिव सुशील पासी

  • नवसृजित शिवगढ़ नगर पंचायत में चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस ने की बैठक

शिवगढ़,रायबरेली। नवसृजित शिवगढ़ नगर पंचायत में कांग्रेस का नगर पंचायत अध्यक्ष बनाने के लिए कांग्रेस ने बैठक कर चुनाव की रणनीति बनाई। गौरतलब हो नगर पंचायत चुनाव को लेकर मंगलवार को कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव सुशील पासी व बछरावां विधानसभा प्रभारी नागेंद्र सिंह ने क्षेत्र के भवानीगढ़ चौराहा स्थित कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठककर उनमें उर्जा भरते हुए चुनाव की रणनीति बनाई।

सुशील पासी ने कहाकि कांग्रेस नगर पंचायत के चुनाव को बड़ी मजबूती के साथ लड़ेगी। जनता भाजपा के तानाशाही रवैये से त्रस्त हो चुकी है इसलिए नगर पंचायत अध्यक्ष की सीट कांग्रेस की झोली में जाएगी। उन्होंने कहा कि जब से राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा निकाली है लोग भारी तादात में कांग्रेस से जुड़ रहे हैं।

पूरे देश में कांग्रेस को भारी जनसमर्थन मिल रहा है, जिससे विपक्षी पार्टियां बौखलाई हुई हैं। लोगों का एक नारा है कि टूट गई विकास की डोर आओ चलें कांग्रेस की ओर हर जाति मजहब के लोग कांग्रेस से जुड़ रहे हैं। राहुल जी की सोच है कि हर जाति हर मजहब को साथ लेकर विकास का एक ऐसा ढांचा तैयार करना है जिससे आम आदमी को उसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि लोगों ने शिवगढ़ वासियों से अपना प्रगाढ़ रिश्ता बताकर लाभ तो लिया है लेकिन शिवगढ़ को कुछ देने का काम नहीं किया।

प्रदेश महासचिव ने कहा कि जब शिवगढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष कांग्रेस का होगा तो बगैर किसी भेदभाव के समूची नगर पंचायत का चौमुखी विकास होगा। ब्लॉक अध्यक्ष गौरव मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता नगर पंचायत चुनाव को लेकर उत्साहित है।

शिवगढ़ की जनता कांग्रेस को आशा भरी नजरों से देख रही। नगर पंचायत के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को जनता का भरपूर समर्थन और आशीर्वाद मिलेगा। इस मौके पर ब्लॉक प्रभारी कृपाशंकर शुक्ला,गिरिजेश श्रीवास्तव,निर्मल त्रिवेदी, रामचरण, अखिलेश शुक्ला, छोटू प्रजापति, संजय सिंह, बृजेश रावत, आशीष त्रिवेदी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *