लालगंज तहसील में वाहन खड़ा करने का देना पड़ेगा शुल्क
रिपोर्ट – राहुल रावत
रायबरेली जनपद के लालगंज तहसील में अब शिकायत कर्ताओं को अपना वाहन खड़ा करने का भी पैसा देना पड़ेगा इसकी जानकारी जब स्टैंड के ठेकेदार विपिन सिंह निवासी ग्राम कोरिहरा लालगंज रायबरेली से ली गई तो उन्होंने बताया कि आज दिनांक 23_08_22 को लालगंज उप जिलाधिकारी अजीत प्रताप सिंह व तहसीलदार ज्ञान प्रताप सिंह व अन्य लोगों की मौजूदगी में की गई बैठक में लालगंज तहसील का सरकारी शुल्क जमा करके तहसील स्टैंड लिया गया है l उन्होंने बताया कि अब तहसील में आने वाले व्यक्तियों को साइकिल का शुल्क 5 रुपए, मोटरसाइकिल का शुल्क ₹10 व चार पहिया वाहन खड़ा करने का शुल्क ₹20 लिया जाएगा इससे आम लोगों को यह फायदा होगा कि जैसे लोग वाहन खडा करेंगे तो उन्हें वाहन चोरी होने का डर नहीं रहेगा वह बिना डरे हुए अपना काम कर सकते हैं!