Saturday, December 2, 2023
Homeउत्तर प्रदेशएएमएच धान खरीद केंद्र को लेकर किसान चिंतित

एएमएच धान खरीद केंद्र को लेकर किसान चिंतित

शिवगढ़,रायबरेली। भवानीगढ़ स्थित एग्रीकल्चर मण्डी हब में धान खरीद शुरु न होने से किसानों में नाराजगी व्याप्त है। गौरतलब हो कि क्षेत्र के शिवगढ़ नगर पंचायत अन्तर्गत भवानीगढ़ स्थित एग्रीकल्चर मण्डी हब (एएमएच) को कई वर्षों बाद धान खरीद केंद्र बनाया गया है। जब किसानों को जानकारी मिली कि साधन सहकारी समिति शिवगढ़ में स्थित एग्रीकल्चर मण्डी हब को धान खरीद केंद्र बनाया गया है तो किसानों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वहीं शनिवार को किसानों को कहीं से जानकारी मिली कि यह धान खरीद केंद्र कहीं अन्य जगह स्थापित होने वाला है तो एग्रीकल्चर मण्डी हब पर पहुंचे किसानों ने मार्केटिंग इंस्पेक्टर श्याम प्रकाश से बात की तो उन्होंने बताया कि अभी तक उन्हें किसी प्रकार की सूचना नहीं है। एमआई श्याम प्रकाश ने बताया कि धान खरीद केंद्र को अन्यत्र कहीं स्थापित करने के लिए उन्हें अभी तक किसी प्रकार का आदेश नहीं मिला है। किसानों को कहां से कैसे जानकारी मिली यह हमें नहीं मालूम।

इस मौके पर राजबक्स सिंह, ललन सिंह, सुन्दर सिंह,भोला सिंह, दद्दू सिंह, गुलाब सिंह, अजय विश्वकर्मा, सभासद अरविंद मौर्या, लाला सिंह, हाकिम सिंह, संजय सिंह, अनिल विश्वकर्मा,रामप्रसाद, कल्लू, राकेश आदि किसान मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments