एडीओ कोऑपरेटिव के आश्वासन पर समाप्त हुआ भाकियू का धरना प्रदर्शन

  • पूरे सुहागमती में चल रहा था भाकियू लोकतांत्रिक का 2 दिवसीय धरना प्रदर्शन

शिवगढ़,रायबरेली। पात्रों को प्रधानमंत्री आवास सूची में शामिल करने, अघोषित विद्युत कटौती की समस्या से निजात दिलाने, जर्जर खडण्जों एवं आवागमन के मार्गों की मरम्मत कराने सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर थाना क्षेत्र के पूरे सुहागमती मजरे ऐमापुर में आयोजित भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक का 2 दिवसीय धरना प्रदर्शन एडीओ कोऑपरेटिव के कोऑपरेटिव के आश्वासन पर समाप्त हुआ। विदित हो कि भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक के बाराबंकी जिला प्रभारी रामेश्वर लोधी के नेतृत्व में पूरे सुहागमती मजरे ऐमापुर में विभिन्न मुद्दों को लेकर भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक का 2 दिवसीय धरना प्रदर्शन चल रहा था। धरने पर बैठे भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं की मांग थी कि पात्रों का नाम प्रधानमंत्री आवास सूची में शामिल करके उन्हें प्रधानमंत्री आवास मुहैया कराया जाए।

बसंतपुर सकतपुर में 100 मीटर जर्जर पड़े खडण्जे की मरम्मत कराई जाए, गांव में जल निकास के लिए नाले का निर्माण कराया जाए, दरियागंज – शिवगढ़ सम्पर्क मार्ग को गड्ढा मुक्त कराया जाए। क्षेत्र के हैदरगढ़ महराजगंज हाईवे, हैदरगढ़ बछरावां हाईवे की पटरियों की साफ सफाई एवं भराई कराई जाए। शोभा दास बाबा की कुटी पर लाइट एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था कराई जाए।

धरना प्रदर्शन के दूसरे दिन धरना स्थल पर पहुंचे एडीओ कोऑपरेटिव अभिषेक सिंह को बाराबंकी जिला प्रभारी रामेश्वर लोधी ने उप जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन देकर समस्याओं से नीचे दिलाने की मांग की है। एडीओ कोऑपरेटिव अभिषेक सिंह के आश्वासन पर शनिवार को दोपहर धरना प्रदर्शन सम्पन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *