शिवगढ़ में 49 विद्यालयों में कराई गई एसईएएस परीक्षा
- सरकारी,गैर सरकारी विद्यालयों को बनाया गया परीक्षा केंद्र
शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के राम प्रकाश त्रिवेदी पब्लिक स्कूल ओसाह सहित कुल 49 विद्यालयों में राज्य शैक्षिक उपलब्धि सर्वेक्षण 2023 परीक्षा सकुशल सम्पन्न हुई। गौरतलबों कि कक्षा 3, कक्षा 6 व कक्षा 9 के छात्र-छात्राओं का (स्टेट एजुकेशन अचीवमेंट सर्वे) पूरा करने के लिए क्षेत्र के कुल 49 विद्यालयों को चयनित कर शुक्रवार को एसईएएस परीक्षा कराई गई। जिसमें कक्षा तीन के छात्र-छात्राओं के सर्वे के लिए अंग्रेजी माध्यम के 3, हिंदी माध्यम के 15 विद्यालयों का चयन किया गया। वहीं कक्षा 6 के लिए हिंदी माध्यम के 20, अंग्रेजी माध्यम के 3 विद्यालयों का चयन किया गया। कक्षा 9 के लिए अंग्रेजी माध्यम के एक, हिंदी माध्यम के 7 विद्यालयों का चयन किया गया। चयनित किए गये प्रत्येक विद्यालयों में कम से कम 5 अधिकतम 30 परीक्षार्थियों को परीक्षा में बैठना था।
पूर्वाहन 10:30 बजे से शुरू हुई परीक्षा अपराहन 2:30 बजे तक चली। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न करने के लिए बाकायदा कक्ष निरीक्षकों के साथ ही परिवेक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी। क्षेत्र के राम प्रकाश पब्लिक स्कूल ओसाह के प्रबंधक संजय मोहन त्रिवेदी ने बताया कि उनके यहां कक्षा तीन के कल 30 छात्र – छात्राओं ने परीक्षा दी है। सकुशल परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए उनके यहां कक्ष निरीक्षक के रूप में संजय मिश्रा और पर्यवेक्षक के रूप में सौम्या वाजपेई की ड्यूटी लगाई गई थी।
खण्ड शिक्षाधिकारी गौतम प्रकाश ने बताया कि एसईएएस परीक्षा कराने के लिए सरकारी और प्राइवेट विद्यालय को मिलाकर कुल 49 विद्यालय का चयन किया गया था। पूर्वाहन 10:30 से 12 तक छात्र-छात्राओं को प्रश्न पुस्तिका को पढ़ना था और दोपहर 12 बजे से अपराहन 2:30 के मध्य ओएमआर शीट भरनी थी।