बैंती रजबहा में टेल तक पानी न पहुंचने से फूटा किसानों का गुस्सा

  • आक्रोशित किसानों ने किया सिंचाई विभाग के खिलाफ प्रदर्शन,लगाए मुर्दाबाद के नारे।
  • पानी के अभाव में धान की रोपाई से वंचित किसानों ने दी आंदोलन की चेतावनी।

शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के बैंती रजबहा में पूरे पान कुंवर खेड़ा से कुम्भी टेल तक पानी न पहुंचने से किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित किसानों ने सिंचाई विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सिंचाई विभाग मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए। किसानों का आरोप है कि बन्दरबांट के चलते वर्षों से बैंती रजबहा की टेल तक सफाई नही हुई है, जिसका खामियाजा भोलेभाले किसानों को भुगतना पड़ रहा है। गौरतलब हो कि शिवगढ़ क्षेत्र धान उत्पादन का प्रमुख केंद्र। धान की रोपाई के समय जब किसानों को सबसे ज्यादा पानी की आवश्यकता होती है।

तो ऐसे समय में जहां एक तरफ किसानों से इन्द्र भगवान रुठे हुए हैं, एक सप्ताह से अधिक समय से बारिश नहीं हुई है तो वहीं दूसरी ओर सिंचाई विभाग के अधिकारियों की उदासीनता के चलते बैंती रजबहा में पूरे पान कुंवर खेड़ा से कुम्भी टेल तक पानी नही पहुंच रहा है, जिसको लेकर किसानों में सिंचाई विभाग के प्रति गहरा रोष व्याप्त है। शुक्रवार की सुबह करीब 8 बजे दौलतखेड़ा-नेमुलापुर सम्पर्क मार्ग पर स्थित बैंती रजबहा की पुलिया के पास इकट्ठा हुए 4 दर्जन से अधिक किसानों ने सिंचाई विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सिचाई विभाग मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए।

आक्रोशित किसानों का आरोप है कि वर्षा से बैंती रजबहा की टेल तक धरातल पर सफाई नही हुई है। बंदरबांट के चलते सफाई के नाम पर हमेशा खेल किया जाता है। आलम यह है कि या तो कागजों पर सफाई हो जाती है या सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है जिसके चलते कुम्भी ग्राम पंचायत के किसानों को नहर का पानी नहीं मिल पाता है।

प्रदर्शन कर रहे ग्राम प्रधान अशर्फीलाल यादव, बच्चूलाल पांडेय, राम लखन पांडेय, बैजनाथ, अवधेश मिश्रा, संत शरण सिंह, दुर्गा पाठक, विष्णु कुमार मिश्रा, चंद्र कुमार, मंसाराम, सुनील, कल्लू, सिद्धांत रावत, रामविलास, लालू यादव, हरिओम मिश्रा, कृष्ण कुमार मिश्रा ,बंसीलाल सहित दर्जनों किसानों का कहना है कि यदि टेल तक पानी नहीं पहुंचा तो अधिकांश किसान रोपाई से वंचित रह जाएंगे। जो किसान किसी तरह धान की रोपाई कर भी लेंगे वह इंजन से धान की फसल तैयार नहीं कर पाएंगे। बैंती रजबहा के पानी पर आश्रित किसानों का कहना है कि यदि तत्काल प्रभाव से बैंती रजबहा में टेल तक पानी नही पहुंचा तो आन्दोलन किया जायेगा।

इस बाबत जब शारदा सहायक खण्ड 28 के अधिशासी अभियन्ता नवनीत कुमार,एई संजय गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने कहा कि किसान देश के अन्नदाता है जिनका हित उनके लिए सर्वोपरि है। किन्तु बारिश न होने से सभी क्षेत्रों में पानी की आवश्यकता है। जिस क्षेत्र में अभी तक नीचे तक पानी नहीं पहुंचा है वहां पानी पहुंचाने के लिए 3 दिनों के लिए बैंती रजबहा को डाउन किया गया है। मंगलवार को बैंती रजबहा में पुन: पानी आ जाएगा। रही बात टेल तक पानी न पहुंचने की तो मामला संज्ञान में नहीं था जेई को मौके पर भेजकर जांच कराई जाएगी। आवश्यकता पड़ी तो जहां जरूरत होगी वहां सफाई कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि सिल्ट की सफाई हर साल रवि की फसल के समय ठंडक में कराई जाती है,सिल्ट ज्यादा आने आने के चलते हो सकता है समस्या उत्पन्न हो गई हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *