एसजेएस में बारहवीं के बच्चों का विदाई समारोह सम्पन्न

  • एसजेएस की शिक्षा और संस्कारों का उपयोग समाज की बेहतरी के लिए करें : रमेश बहादुर सिंह
  • शिक्षा के क्षेत्र में एसजेएस का कोई मुकाबला नही : डॉक्टर बीना तिवारी
  • एसजेएस के छात्र ज़िंदगी के हर इम्तेहान में सफल होंगे :  अग्रज सिंह

रायबरेली। कचेहरी रोड स्थित एसजेएस पब्लिक स्कूल में आज बारहवीं के बच्चों का विदाई समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। विदाई समारोह में गीत, संगीत और नृत्य के माध्यम से स्कूल के शिक्षकों ने समां बांध दिया। एसजेएस ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन रमेश बहादुर सिंह ने कहा कि एसजेएस ने सालो तक आपको संवारा है।अब आपकी बारी है कि आप समाज और देश को संवारने के काम करें। एसजेएस की शिक्षा और संस्कार का उपयोग देश और समाज की बेहतरी के लिये करना है।

स्कूल की प्रधानाचार्या डॉक्टर बीना तिवारी ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में एसजेएस का कोई मुकाबला नही है।एसजेएस ने छात्रों के भविष्य के साथ कभी समझौता नही किया है। जानकारी देते हुए स्कूल के जनसंपर्क अधिकारी  मनोज शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई। इसके बाद संगीत शिक्षक नुसरत खान ने सुंदर गीत ‘तेरी याद आती है’ प्रस्तुत किया।

इसके बाद शिक्षक दुर्गेश  ने वेस्टर्न थीम नृत्य की बेहतरीन प्रस्तुति दी।शिक्षिका शिवानी सिंह ने भी सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी। शिक्षिका प्रीति खरे और कुलसूम ने गीत प्रस्तुत किया। वरिष्ठ शिक्षिका पामा मालिक, संजीव द्विवेदी सहित कई शिक्षकों ने अपने विचार रखे। बच्चों ने भी विदाई समारोह में अपने स्कूल के अनुभवों को साझा किया। कार्यक्रम के अंत मे एसजेएस ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सचिव(प्रशासन)  अग्रज सिंह ने आए हुए समस्त छात्रा छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाये दी। उन्होंने कहा कि असली संघर्ष अब शुरू होगा। जो शिक्षा विद्यालय ने आपको दी है उसकी अग्नि परीक्षा अब शुरू होगी जब जिंदगी के इम्तेहान होंगे और आप उसमें सफल होंगे।

कार्यक्रम का संचालन विक्रम सिंह और निहाल सिंह ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्पोर्ट्स ऑफिसर प्रमोद सक्सेना का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में सभी स्कूल यूनिट प्रिंसिपल और शिक्षक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *