हर साल बारिश में शिवगढ़़ ड्रेन के उफनाने से जलमग्न होकर चौपट हो जाती है हजारों हेक्टेयर फसल
शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ ड्रेन की सफाई न होने से हर साल बारिश में शिवगढ़ ड्रेन के उफनाने से हजारों हेक्टेयर धान की फसल जल मग्न होकर चौपट हो जाती है। जैसे – जैसे बारिश के दिन नजदीक आते जा रहे हैं वैसे-वैसे किसानों की चिंता बढ़ती जा रही है। गौरतलब हो कि शिवगढ़ क्षेत्र के किसानों की सबसे बड़ी समस्या शिवगढ़ ड्रेन है। जिसकी पिछले 2 दशक पूर्व से ठीक तरह से सफाई नही हुई है जिसके चलते हर साल बारिश के दिनों में शिवगढ़ ड्रेन के उफनाने से क्षेत्र के सैकड़ौं किसानों की हजारों हेक्टेयर धान की फसल जलमग्न होकर चौपट हो जाती है।
आलम यह है कि बारिश में ड्रेन के उफनाने से ड्रेन का पानी घरों में घुस जाता है। क्षेत्र के किसानों की माने तो सिंचाई विभाग के अधिकारियों की उदासीनता के चलते पिछले 2 दशक पूर्व से पूरी ड्रेन की सफाई नहीं हुई है। पिछले ढाई दशक में सिर्फ एक दो बार रस्म अदायगी के लिए बीच-बीच में शिवगढ़ ड्रेन की सफाई हुई है, जिससे किसानों को कोई लाभ नहीं मिला।
क्षेत्र के रामशरण तिवारी, अनिल कुमार, मोहम्मद सुल्तान, पूर्व प्रधान नन्दकिशोर तिवारी, मायाराम रावत सहित दर्जनों किसानों का कहना है कि जब तक पूरी ड्रेन की सफाई नही होगी तब तक क्षेत्र के किसानों को बाढ़ की समस्या से निजात नही मिलेगी। किसानों का कहना है कि यदि बारिश से पूर्व शिवगढ़ ड्रेन की अच्छी तरह से सफाई हो जाएगी तो किसानों की जीविका बच जायेगी वरना हर साल की तरह इस वर्ष भी वही हाल होगा।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी