Efforts started to repair damaged

बांदा-बहराइच हाइवे पर क्षतिग्रस्त पुलिया बनाने के लिए कवायद शुरू

पुलिया को बनाने के लिए बनाया गया बाईपास

1 वर्ष पूर्व से क्षतिग्रस्त थी रायपुर नेरुवा माइनर की पुलिया

शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के शिवगढ़ नगर पंचायत अन्तर्गत बांदा-बहराइच हाईवे पर स्थित रायपुर नेरुवा माइनर की क्षतिग्रस्त पुलिया बनाने के लिए पीडब्लूडी विभाग ने कवायद शुरू कर दी है जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। गौरतलब हो कि भवानीगढ़ नहर कोठी के पास स्थित रायपुर नेरुवा माइनर की पुलिया करीब डेढ़ साल से क्षतिग्रस्त थी। हाईवे पर 24 घण्टे भारी वाहनों का आवागमन होने के चलते किसी भी समय बड़ी दुर्घटना हो सकती थी जिसकी खबर मीडिया ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी। जिसे संज्ञान में लेकर पीडब्लूडी विभाग के अधिकारियों ने विभाग को एस्टीमेट बनाकर भेज दिया था। विभाग द्वारा की गई कार्यवाई के बाद शासन से स्वीकृति मिलते ही पीडब्लूडी विभाग ने क्षतिग्रस्त पुलिया को बनवाने के लिए बुधवार को बाईपास बनाकर पुलिया को बनाने का काम शुरु कर दिया है। जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है, किसान नेता सर्वेश वर्मा की माने तो हाईवे पर 24 सों घण्टे भारी वाहनों का आगमन रहता है। यह पुलिया पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी, पुलिया की छत की सरिया नीचे लटक गई थी, जिसके चलते किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता था। पीडब्लूडी विभाग के जेई अमन यादव ने बताया कि इस क्षतिग्रस्त पुलिया को बनवाने के लिए एस्टीमेट बनाकर भेज दिया था, स्वीकृति मिलने के बाद टेण्डर उठते ही पुलिया को बनवाने की कवायत शुरू कर दी गई है। हाईवे पर आवागमन अवरुद्ध न हो इसलिए आधी-आधी करके 2 बार में पुलिया बनवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि पुलिया को समय से बनाने के लिए कार्यकारी संस्था को सख्त निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *