राजनीतिक द्वेष वस हमारी छवि धूमिल करने का किया जा रहा प्रयास : सुशील पासी

रिपोर्ट – अंगद राही

बछरावां,रायबरेली। राजनीतिक द्वेष के चलते पिछले 22 वर्षों से विरोधियों द्वारा मुझे लगातार बदनाम किया जा रहा है। जो लोग मेरे विरुद्ध यह कुचक्र रच रहे हैं, उन्हें यह ज्ञात होना चाहिए कि यह बेज्जती सुशील पासी कि नहीं बल्कि सनातन धर्म और धार्मिक ग्रंथों की बेज्जती है। यह उद्गार बछरावां विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सुशील पासी के हैं जिन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि विरोधियों के द्वारा सन 1985 में मेरे द्वारा एक धार्मिक ग्रंथ को लेकर अफवाहें उड़ाई जा रही है, जबकि मेरा जन्म ही 1976 में हुआ और नवोदय आवासीय विद्यालय में मेरी शिक्षा दीक्षा हुई। और उसके बाद गांधी विद्यालय में मैंने इण्टर किया और उच्च शिक्षा के लिए इलाहाबाद चला गया सोचनीय बिंदु है, कि 1985 में मात्र नव वर्ष का था, और कक्षा 4 का छात्र था।

उसके बाद लगभग 13 वर्ष तक मैंने इलाहाबाद में शिक्षा ग्रहण की 1995 में मैं राजनीति में आया। जब मैं 1985 में इस लायक ही नहीं था, कि कुछ समझ सकूं तो मैंने अपने एक पूजनीय ग्रंथ का अपमान कैसे किया, बुद्धिजीवियों को इस प्रकार का दुष्प्रचार करने वालों से जवाब मांगना चाहिए। उन्होंने कहा कि जितने भी प्रत्याशी लड़ रहे हैं, उनके पास पार्टी नेतृत्व के द्वारा जारी किया गया घोषणापत्र तो है। परन्तु उनकी अपनी सोच बछरावां विधानसभा के विकास के लिए नहीं है। जबकि मेरे घोषणा पत्र में पार्टी के अलावा भविष्य में अगर जनता मुझे अपना प्रतिनिधि चुनती है, तो बछरावां का विकास कैसे करूंगा इसका ब्यौरा मैंने दे रखा है।


यही नहीं विकास निधि जिसको लोगों ने विधायक निधि का दर्जा दे दिया है, उसका एक एक पैसे का हिसाब प्रति वर्ष आम जनमानस के बीच रखूंगा। और सप्ताह के दिन निर्धारित कर लूंगा उस दिन मैं अपने क्षेत्र की जनता का दुख दर्द सुनूंगा और उनकी परेशानियों पर त्वरित कार्यवाही करने की अधिकारियों को मजबूर करूंगा। कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा उनके नेता प्रियंका गांधी महिलाओं के प्रति भी बहुत ज्यादा संवेदनशील हैं यही कारण है कि उन्होंने चुनावों में 40 प्रतिशत टिकट महिलाओं को दिए हैं।

सभी जानते हैं, कि दिल्ली की सीमाओं पर जब किसान आंदोलन पर था, तो हमारी नेता प्रियंका गांधी तथा राहुल गांधी लगातार किसानों के पक्ष में खड़े हुए थे। अगर हमारी पार्टी सत्ता में पहुंचती है, तो हम 2500 रुपए कुंतल धान व गेहूं की खरीद करेंगे, गन्ना किसानों को 400 रुपये कुंतल का मूल्य दिया जाएगा। वर्ष में तीन गैस सिलेंडर फ्री दिए जाएंगे बालिकाओं को स्कूटी तथा लैपटॉप प्रदान किए जाएंगे, एवं किसानों का पूरा कर्ज माफ किया जाएगा, 20 लाख को सरकारी रोजगार दिया जाएगा बिजली बिल माफ होगा अतः करोना काल का पूरा बिजली बिल माफ होगा। वृद्धा विधवा पेंशन 1000 प्रति माह दी जाएगी। महिलाओं को बसों में फ्री चलने की सुविधा दी जाएगी, संविदा कर्मियों और ठेका मजदूरों को नियमित किया जाएगा।
इस मौके पर पर्यवेक्षक जय सिंह दरबार, अमर सिंह चौधरी, अवधेश चौधरी, ज्ञानी त्रिवेदी, राजन मिश्र, विश्वनाथ, पलटू पासी, मोहम्मद ताहिर, नीरज अवस्थी, अंकित तिवारी, मोहम्मद उमर सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *