डाॅ. सूरज मृदुल के अभिनंदन ग्रंथ का भव्य लोकार्पण
श्री डेस्क : भारत के लोकप्रिय सभागार हिंदी भवन में संपन्न हुआ डाॅ. सूरज मृदुल के अभिनंदन ग्रंथ का लोकार्पण ।कार्यक्रम की अध्यक्षता विष्णु प्रभाकर के सुपुत्र अतुल प्रभाकर ने की, वहीं मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा अकादमी पूर्व निदेशक डॉ मुक्ता रही और इस कार्यक्रम को सानिध्य मिला भारत की वरिष्ठ साहित्यकार डॉ सविता चड्ढा का। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व न्यायाधीश ओमप्रकाश सपरा और बेंगलुरु के कवि और साहित्यकार राही राज रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ कल्पना पांडेय नवग्रह ने किया ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में लेखक डॉ मृदुल ने सभी अतिथियों का अभिनंदन और स्वागत किया और अपनी लेखकीय यात्रा के बारे में संक्षेप में बताया और अभिनंदन ग्रंथ में लिखने वाले सभी साहित्यकारों का भी आभार प्रकट किया । इस अवसर पर उपस्थित सभी मंचासीन अतिथियों ने सूरज मृदुल जी को अपनी शुभकामनाएं देते हुए इस अभिनंदन ग्रंथ को अभूतपूर्व बताया। डॉ सविता चड्ढा ने डॉक्टर मृदुल को सिद्धहस्त साहित्यकार बताते हुए उनके साहित्यिक सफर की सराहना की । अध्यक्षीय वक्ततव्य में अतुल प्रभाकर ने डाॅ. मृदुल के लेखन की विभिन्न विधाओं की चर्चा करते हुए उन्हें इस अभिनंदन ग्रंथ पर अपनी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विभिन्न राज्यों से पधारे लेखकों ने अपने विचार रखें और लेखक को अपनी शुभकामनाएं दी ।