डीएम-एसपी ने थाना लालगंज में फरियादियों की सुनी समस्याए थाना दिवस

रायबरेली : जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने थाना लालगंज में थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए कहा कि थाना समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्या को गंभीरता व संवेदनशीलता के साथ सुने और उसका समय से निस्तारण करें। जिसे थाना प्रभारी/अधिकारी संवेदनशीलता व गंभीरता से लेकर समस्याओं का निराकरण समयबद्ध गुणवत्तायुक्त तरीके से करें। उन्होंने कहा कि यदि किसी प्रकरण में जांच आदि की जरूरत हो तो अवश्य करें।

समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरती जाए और शिकायतों को निस्तारण पेपर पर ही नहीं बल्कि जमीनी स्तर पर भी किया जाये। उन्होंने कहा कि कोई भी जांच आदि पूरी तरह से निष्पक्ष, निर्भीक पारदर्शिता व गुणवत्ता के साथ करे। दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही करें तथा निर्दोष के खिलाफ फर्जी कोई कार्यवाही न की जाये।

डीएम-एसपी ने थाना लालगंज में आयोजित थाना दिवस पर आम जन की समस्याओं/फरियादियों को सुना और उनके निराकरण के निर्देश सम्बन्धित थाना प्रभारी व अधिकारियों को दिये। उन्होंने निस्तारण के समय शिकायतकर्ता को सूचित किया जाये और उसकी उपस्थिति में शिकायत का समाधान कराएं और निस्तारण की एक प्रति शिकायतकर्ता को उपलब्ध कराये। थाना दिवस पर 8 राजस्व विभाग, 4 पुलिस विभाग कुल 12 शिकायत प्राप्त हुई।

इस मौके पर उपजिलाधिकारी लालगंज, कानूनगो, सीओ लालगंज, थाना प्रभारी/पुलिस कर्मी सहित फरियादी लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *