जि.पं.सदस्य अंजली पासी व समाजसेवी श्रवण कुमार ने की अग्नि पीड़ितों की मदद
- जरूरत मन्दों की सेवा सबसे बड़ा पुनीत कार्य : रामनरायन मिश्र
अंगद राही /शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ द्वितीय से कांग्रेस पार्टी की जिला पंचायत सदस्य अंजली पासी व मठ गोसाईं गांव के रहने वाले समाजसेवी श्रवण कुमार ने नईन मजरे दहिगवां गांव के रहने वाले अग्नि पीड़ितों की मदद करने के साथ ही हर सम्भव मदद का भरोसा दिया है। गौरतलब हो कि क्षेत्र के नईन मजरे दहिगवां में गांव में सुधीर कुमार पुत्र सुखई व उसके छोटे भाई रोहित के खरफूस के बने आशियाने में अज्ञात कारणों से आग लगने से झोपड़ी में रखा अनाज,राशन,विस्तर,कपड़े,जेवरात,हजारों रुपये नगदी सहित पूरी गृहस्थी जलकर खाक हो गई है।
आलम यह है कि दोनो परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर होने के साथ ही साथ दाने-दाने को मोहताज हो गये हैं। जिसकी जानकारी होते हैं अग्नि पीड़ितों के यहां पहुंचे शिवगढ़ द्वितीय से जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य केतार पासी, जिला पंचायत सदस्य पति अनिल रावत,जेठ पंकज रावत ने जहाँ दोनों परिवारों को दो-दो कंबल देकर मदद की और हर सम्भव मदद का भरोसा दिया। वहीं मठ मजरे दहिगवां गांव के रहने वाले समाजसेवी एवं आईटीसी क्लास मेट लिमिटेड चेन्नई तमिलनाडु के सहायक प्रबंधक श्रवण कुमार ने दोनों परिवारों को राशन, तेल,सब्जी मसाला, बिस्किट, सब्जी आदि सामग्री देकर अग्नि पीड़ितों की तात्कालिक मदद की एवं हर सम्भव मदद का भरोसा दिया। मदद पाकर दोनो अग्नि पीड़ित परिवारों ने खूब दुवाएं दी।
अग्नि पीड़ितों के पड़ोस के रहने वाले कांग्रेस ग्राम पंचायत सदस्य रामनरायन मिश्र ने कहाकि जरूरतमंदों की सेवा करना सबसे बड़ा पुनीत कार्य है। शिवगढ़ द्वितीय से जिला पंचायत सदस्य अंजली पासी व समाजसेवी श्रवण कुमार ने अग्नि पीड़ितों की मदद करके सराहनीय कार्य किया है।