उमस भरी भीषण गर्मी से बीमारी ने पसारे पांव
- 8 से 2 बजे तक अस्पताल में उमड़ती है मरीजों की भीड़
शिवगढ़,रायबरेली। बारिश के मौसम में पड़ रही उमस भरी भीषण गर्मी से बीमारी ने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में प्रतिदिन भारी संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं। सीएचसी के आंकड़ों के मुताबिक प्रतिदिन 400 से 500 ओपीडी होने के साथ ही पुराने पर्चों को मिलाकर 600 से अधिक मरीज आ रहे हैं। प्रातः 8 बजे से 2 बजे तक पंजीकरण काउंटर,औषधि वितरण काउंटर,चिकित्सक कक्ष से लेकर लैब तक मरीजों की भीड़ जमा रहती है।
यही नहीं ओपीडी बन्द होने के बाद भी इमरजेंसी में मरीजों के आने का सिलसिला जारी रहता है। सीएचसी अधीक्षक डॉ.अमित सिंह ने बताया कि इस प्रतिदिन 600 से अधिक मरीज अस्पताल आ रहे हैं। जिनमें वायरल फीवर मौसमी बुखार के सबसे ज्यादा मरीज अस्पताल आ रहे हैं। इसके साथ ही खांसी बलगम काफी के मरीज आ रहे हैं जिनकी बराबर जांच कराई जा रही है जिसमें जो टीवी के मरीज निकल रहे हैं। उनको दवाएं देकर ट्रीटमेंट किया जा रहा है ताकि 2025 तक पूरा भारत टीवी मुक्त हो जाए। श्री सिंह ने बताया कि इस समय नेत्र संक्रमण के भी काफी मरीज आ रहे हैं। जिन्हें दवाएं देकर घर में आराम करने के लिए बोला जा रहा है ताकि दूसरे लोग नेत्र संक्रमण से बच सके। डॉ. अमित सिंह ने बताया कि इसके अलावां सर्पदंश के काफी मामले आ रहे हैं।
सर्पदंश से बचने के लिए एहतियात बरतने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि बारिश के दिनों में बिलों में जल भराव होने से सर्प एवं जहरीले जीव जन्तु बाहर निकल आते हैं। जिनसे हमेशा खतरा बना रहता है क्षेत्र के लोगों से अपील की है बारिश के दिनों में बच्चों को जहरीले जीव जन्तुओं से बचाने के लिए खेलते समय उन पर नजर बनाकर रखें। बच्चों को झाड़ियों के पास एवं अंधेरे में न खेलने दें।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी