मां चामुण्डा देवी के जागरण में भक्तिरस में सराबोर होकर झूमे श्रद्धालु

  • श्रद्धा म्यूजिकल ग्रुप एवं साहिल झांकी ग्रुप ने दी अद्भूत प्रस्तुति

शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के बैंती कस्बा स्थित प्राचीन कालीन मां चामुण्डा देवी के मन्दिर में माता रानी का भव्य जागरण सम्पन्न हुआ। जागरण में श्रद्धा म्यूजिकल ग्रुप भवानीगढ़ रायबरेली के मशहूर गायक रिन्कू जायसवाल, गायिका शिवानी ने भक्ति गीतों से समां बांध दी। वहीं जागरण में साहिल झांकी ग्रुप कानपुर के मशहूर कलाकारों ने विध्न विनाशक गणेश जी, महामाई मां दुर्गा, दिव्य राम दरबार,राम-सीता, लक्ष्मण, बाहुबली हनुमान, राधा-कृष्ण, मथुरा-वृंदावन,बरसाने की फूलों की होली, महाकाल की भस्म एवं दिव्य आरती, मां गौरी का सत, भोलेनाथ का ताण्डव नृत्य आदि झांकियों की दिव्य एवं अद्भुत प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को भक्ति रस में सराबोर कर दिया। रायबरेली जनपद ही नही यूपी के कोने-कोने में ईश्वर भक्ति की अलख जगाने वाले श्रद्धा म्यूजिकल ग्रुप के मशहूर गायकों व साहिल झांकी ग्रुप के मशहूर कलाकारों के साथ पीत वस्त्र धारण किए श्रद्धालु भक्ति रस में सराबोर होकर रात भर झूमते, नाचते गाते नजर आए।

महामाई के जागरण का आयोजन पदमेश कुमार, महावीर के नेतृत्व में उनके परिवार के गुरु, बंशीधर, हंसराज, मंशाराम, आशाराम, मायाराम, दयाराम, रमेश, पवन,प्रेम,अनिकेत,दीपू, अंशिका,दीपांशू,दिपांशू के समन्वित सहयोग से किया गया। आयोजक कमेटी द्वारा गायकों एवं कलाकारों को माता रानी की चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। आयोजक पदमेश कुमार, महावीर ने बताया कि मां चामुण्डा देवी के प्राचीन कालीन मन्दिर में श्रद्धालुओं की अटूट आस्था है, माता-रानी के सच्चे मन से स्मरण मात्र से श्रद्धालुओं के सारे संकट दूर हो जाते हैं। महामाई के जागरण में भारी संख्या में महिला एवं पुरुष श्रद्धालु मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *