हैलो मैं सीएम का निजी सचिव बोल रहा हूं… Call Spoofing कर पैरवी करने वाले अन्वेष तिवारी और कप्तान तिवारी गिरफ्तार

मुन्ना सिंह/लखनऊ : यूपी एसटीएफ को VOIP Call के माध्यम से मुख्यमंत्री यूपी सरकार के निजी सचिव, माननीय लोक निर्माण मंत्री यूपी सरकार के निजी सचिव व ऊर्जा एवं अतिरिक्त उर्जा स्त्रोत मंत्री के निजी सचिव के सीयूजी नम्बर की कॉस स्प्रूफिंग (Call Spoofing) कर अधिकारियों से गलत पैरवी करने व कराने वाले मास्टर माइंड को साथियों के साथ गिरफ्तार किया है।

एसटीएफ ने मास्टर माइंड अन्वेष तिवारी और कप्तान तिवारी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चार फोन, मीडिया डायरेक्ट्री, कार, आधार कार्ड व पैन कार्ड बरामद किए गए हैं। दोनों आरोपियों को कमता तिराहा अयोध्या रोड लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है।

यूपीएसटीएफ को पिछले काफी समय से VOIP Call के माध्यम से काल कर विभिन्न उच्चाधिकारियों के सीयूजी नम्बर को Call Spoofing कर अधिकारियों से पैरवी करने वाले संगठित गिरोहों के सक्रिय होने की सूचनाएं मिली थी। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए एसटीएफ ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

 

पूछताछ में किया खुलासा

 

पूछताछ मे गिरोह के मास्टरमाइंड अन्वेष तिवारी ने बताया कि मैने वर्ष 2018 में डा0 राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या से Master of Computer Application करने के बाद freelancer software developer के रूप काम करता था। वर्ष 2023 में खुद की कम्पनी Laraware pvt. Ltd. बनायी। वर्ष 2022 में Internet के माध्यम से मुझे Indycall App की जानकारी मिली जिसके माध्यम से किसी भी नम्बर को प्रदर्षित (Call Spoofing) कर काल किया जा सकता था। इसकी जानकारी मैने अपने चाचा कप्तान तिवारी को दी। मेरा परिवार राजनीतिक पृष्ठभूमि से है, ग्राम प्रधानी हमारे यहॉ पैत्रिक रूप से है, मेरे चाचा भी पूर्व में प्रधान रह चुके हैं। वर्ष 2023 में मेरे चाचा द्वारा बताया गया कि एसडीएम सोहावल को उसी Indycall App के माध्यम से मुख्यमंत्री के निजी सचिव का फोन नंबर प्रदर्षित कराकर फोन कर दो व कह दो कि गांव में बन रही नाली को रोक दें। मेरे द्वारा मुख्यमंत्री के निजी सचिव बनकर एसडीएम सोहावल के मोबाइल पर मुख्यमंत्री के निजी सचिव का नंबर प्रदर्षित कराकर (Call Spoofing) नाली को रोके जाने हेतु कहा गया। इसके बाद मैने अपने चाचा कप्तान तिवारी के कहने पर ही दिनांक 14/06/2023 को डीसी मनरेगा अयोध्या के नंबर पर Indycall App से VOIP काल कर मुख्यमंत्री के निजी सचिव का नम्बर प्रदर्षित कराकर ग्राम सभा पिरखौली द्वारा संचालित गोषाला में जॉच के दौरान पाई गयी कमियों के विरूद्ध कार्रवाई न करने के सम्बन्ध में कहा।

 

 पहले भी किये हैं कई अपराध

 

वर्ष 2022 में फिनटेंक कम्पनी बरेली को साफ्टवेयर बना कर दिया गया था। साफ्टवेयर बनने के बाद साफ्टवेयर का सम्पूर्ण प्रभार उनको सौंप दिया। जिसके लिए फिनटेंक कम्पनी बरेली द्वारा मेरे बैंक खाते में 08 लाख रूपये जमा किया गया परन्तु हिसाब करने पर मेरा 6.50 लाख हुआ था, जिसके बाद मैने एक लाख पचास हजार वापस कर दिया। कम्पनी से विवाद हो जाने के कारण उनके द्वारा पूरा पैसा वापस करने का दबाव बनाने हेतु मेरे विरूद्ध मु0अ0सं0 23/2023 धारा 406 भादवि थाना इज्जतनगर जनपद बरेली में पंजीकृत करा दिया गया। जिसमें पैरवी हेतु मैने उसी Indycall App के माध्यम से दिनांक 22/02/2024 को प्रभारी निरीक्षक इज्जत नगर जनपद बरेली के नंबर पर VOIP काल कर मुख्यमंत्री के निजी सचिव का नंबर प्रदर्षित कराकर Indycall App मु0अ0स0 23/2023 धारा 406 भा0द0वि0 के अभियुक्त-गण अवनेष तिवारी व आरती प्राण्डेय निवासीगण 156-ए पिरखौली बडागांव अयोध्या तथा विनीत कुमार निवासी नाथू मिश्रा का पुरवा मजरे पंडितपुर अयोध्या व खुष्बू पता अज्ञात के विरूद्ध कोई कार्रवाई न करने का निर्देश दिया। इस तरह आरोपियों ने कई घटनाओं को अंजाम दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *