जिलाधिकारी ने क्रॉप कटिंग का किया निरीक्षण

रायबरेली : गेहूं की पैदावार की हकीकत देखने के लिए जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने शुक्रवार को सदर तहसील क्षेत्र के हरचंदपुर ब्लॉक के गुलुपुर गांव में पहुंची। उनकी देखरेख में क्रॉप कटिंग कर उत्पादकता का आकलन किया गया। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत रबी मौसम में फसल कटाई के कुल छह खेतों मे प्रयोग किए गए। एक निश्चित त्रिकोण क्षेत्र में फसल कटाई करके यह देखा गया कि कितनी उत्पादकता प्राप्त हो रही है।
इसके के अंतर्गत दो खेतों में क्रॉप कटिंग की गई, जिसमें गाटा संख्या 1665 में लगभग 9 कुंतल प्रति हेक्टेयर के हिसाब से तथा गाटा संख्या-1068 में 55 कुंतल प्रति हेक्टेयर के हिसाब से उपज प्राप्त हुई। इसी प्रकार क्रॉप कटिंग एक्सप्रीमेंट के अंतर्गत खेतों में फसल कटाई हुई, जिसमें गाटा संख्या 157 में 36 कुंतल प्रति हेक्टियेर, गाटा संख्या 1044 में 63 कुंतल प्रति हेक्टियर, गाटा संख्या 315 में53 कुंतल प्रति हेक्टियर और गाटा संख्या 922 में 37 कुंतल प्रति हेक्टेयर के अनुपात में उपज प्राप्त हुई।
बता दें कि क्रॉप कटिंग से फसल की पैदावार देखी जाती है इसमें रेंडम आधार पर खेतों को चुनकर फसल की उत्पादकता का आकलन किया जाता है। कम उत्पादकता होने पर बीमा कंपनी किसानों को लाभ देती है, इसलिए किसानों को अधिक से अधिक फसल बीमा करा लेना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *