लखन हृदय लालसा बिसेषी, जाइ जनकपुर आइअ देखी….

  • श्री कुड़वावीर बाबा के मेले में दूसरे दिन उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
  • जीवान्त अभिनय देखकर टस से मस नही हुए रामलीला प्रेमी

अंगद राही /शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ नगर पंचायत के पहाड़पुर गांव में चल रहे श्री कुडवावीर बाबा के चार दिवसीय ऐतिहासिक धनुषयज्ञ मेले में दूसरे दिन श्रद्धालुओं की भीड़ देखते नहीं बन रही थी। रामलीला में माता अहिल्या का उद्धार,जनकपुर में गुरु विश्वामित्र, राम-लखन के स्वागत का भव्य जीवान्त मंचन किया गया। रामलीला में दूसरे दिन राजा जनक ने गुरु विश्वामित्र के पास निमंत्रण भेजकर सीता स्वयंवर के लिए आमंत्रित किया। जिसके बाद गुरु विश्वामित्र राम- लखन के साथ जंगल मार्ग से होते हुए जनकपुर के लिए प्रस्थान करते हैं रास्ते में महर्षि गौतम ऋषि का आश्रम मिलता है जहाँ माता अहिल्या का उद्धार करते हैं। जिसके बाद राम-लखन मां गंगा की आरती एवं उनके दर्शन करते हैं और घाट पर बैठे पुरोहितों को दक्षिणा देकर आशीर्वाद और विदा लेते हैं। जनकपुर पहुंचने पर राजा जनक द्वारा गुरु विश्वामित्र और राम लखन का भव्य स्वागत,सम्मान किया जाता है। लखन के हृदय में विशेष लालसा है कि जाकर जनकपुर देख आएँ, परंतु प्रभु राम का डर है और फिर मुनि से भी सकुचाते हैं, इसलिए प्रकट में कुछ नहीं कहते, मन-ही-मन मुसकरा रहे हैं। गुरु की आज्ञा पाकर राम-लखन संध्या पूजा के लिए पुष्प वाटिका फूल तोड़ने जाते हैं। राजा जनक द्वारा सीता स्वयंवर की घोषणा की जाती है।

रामलीला देखने आए बच्चों और पुरुषों के साथ ही बड़ी तादात में मौजूद महिला दर्शकों से पूरा पण्डाल भरा रहा, रामलीला देख रहे दर्शक तक टस से मस नहीं हुए। रामलीला के दौरान जय श्रीराम और श्री कुडवावीर बाबा के जयकारों से समूचा मेला परिसर गूंजता रहा। परम्परागत तरीके से इस बार भी बड़े-बुजुर्गो के मार्गदर्शन में गांव के ही युवाओं एवं किशोरों द्वारा रामलीला में भव्य एवं जीवान्त मंचन किया गया।

पारुल त्रिवेदी ने राम का,कृष्णा दीक्षित ने लक्ष्मण का,अक्षय द्विवेदी ने राजा जनक का,सतानन्द ने कुल पुरोहित का और प्रदीप अवस्थी ने विश्वामित्र का, अवनीश शुक्ला,संकटमोचन मिश्रा,विभू अवस्थी ने गंगापुत्र का,करन शुक्ला और विकास त्रिवेदी ने माली का अद्भुत एवं जीवन्त मंचन किया। इस मौके पर मेला कमेटी के संरक्षक पंडित गिरजा शंकर मिश्रा, संतराम शुक्ला,विजय शुक्ला, रमाशंकर अवस्थी, दिलीप अवस्थी, कन्हैयालाल अवस्थी, राजेश त्रिवेदी, बद्री प्रसाद द्विवेदी, दिनेश मिश्रा,जिला पंचायत सदस्य अनुपमा मिश्रा, पवन मिश्रा,सुखेन्द्र अवस्थी,अरुण बाजपेई सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *