भारत माता के अनगिनत वीर सपूतों की कुर्बानी के बाद मिली देश को आजादी : रतीपाल रावत
शिवगढ़़,रायबरेली। देश की आजादी के 75 वर्ष पूरा होने पर समूचे देश में मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव एवं स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर शिवगढ़ क्षेत्र की ग्राम पंचायत रायपुर नेरुवा में ग्राम प्रधान रतीपाल रावत, प्रधानाध्यापिका हिमांशी सिंह के नेतृत्व में प्राथमिक विद्यालय रायपुर नेरुवा से तिरंगा यात्रा निकाल कर समूचे गांव में घुमाई गई। नन्हे मुन्ने हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता के जयकारे लगाते हुए तिरंगा यात्रा में चल रहे बच्चों ने ग्रामीणों में देशभक्ति की अलख जगाकर राष्ट्रप्रेम की भावना से ओतप्रोत कर दिया।
ग्राम प्रधान के साथ शिक्षकों एवं बच्चों द्वारा लगाए जा रहे भारत माता के जयकारों से समूचा गांव गूंज उठा। गांव का भ्रमण करते हुए पुनः विद्यालय आकर तिरंगा यात्रा समाप्त हुई। तिरंगा यात्रा के समापन के पश्चात विद्यालय में मां सरस्वती की पूजा से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हुई जिसमें छात्र छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत राष्ट्रीय गीत एवं एकांकी और ग्रुप डांस प्रस्तुत करके साथी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अभिभावकों का मन मोह लिया।
स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर ग्राम प्रधान रतीपाल रावत ने बच्चों , अभिभावकों एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत माता के अनगिनत वीर सपूतों ने अपने प्राणों की कुर्बानी देकर देश को आजादी दिलाई है। देश का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा देश की आन बान शान ही नहीं त्याग बलिदान, शांति एवं राष्ट्र की उन्नति का प्रतीक है। उन्होंने कहाकि तिरंगा भारतीयों का स्वाभिमान है। तिरंगे की आन बान शान के लिए अगर प्राण भी निछावर करने पड़े तो सौभाग्य की बात होगी।
इस मौके पर सहायक अध्यापक दिग्विजय सिंह, सहायक अध्यापिका बबीता सिंह, पूनम तिवारी, शिक्षा मित्र दशाराम, दुर्गेश सिंह, रसोईया राजकुमारी, जानकी,क्षेत्र पंचायत सदस्य हरिप्रसाद रावत, राममिलन रावत, अशोक रावत, चंद्रभान रावत, विजय रावत आदि लोग मौजूद रहे।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी