Janmashtami 2022: मथुरा-वृंदावन में रौनक ही रौनक, उमड़ी भक्तों की भीड़, सुरक्षा में PAC, RAF, ATS तैनात

Mathura Janmashtami 2022: जन्माष्टमी की धूम देशभर में देखने को मिल रही है. न सिर्फ त्योहार का जश्न शुरू हो गया है बल्कि एक दूसरे को बधाई भी दी जा रही है।.सोशल मीडिया पर भी जन्माष्टमी से जुड़े कई हैशटैग्स ट्रेंड कर रहे हैं. इस साल जन्माष्टमी -19 अगस्त को मनाय जा रहा है. बता दें कि इसी दिन मध्यरात्रि में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था. वहीं त्योहार को देखते हुए बृजभूमि के प्रमुख मंदिरों के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

मथुरा के SSP ने कहा, “मथुरा में कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां की जा रही है. पीएसी, अर्धसैनिक बल, आरएएफ, एटीएस कमांडो और सिविल पुलिस सहित पर्याप्त बल तैनात हैं. ड्रोन से निगरानी की जा रही है. शहर के कोर एरिया को नो व्हीकल/नो पार्किंग एरिया घोषित किया गया है.” उन्होंने कहा कि मोबाइल और नकदी चोरी, चेन की छिनैती और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ जैसी घटनाओं को रोकने के लिए प्रमुख मंदिरों में सादे कपड़ों में भी पुलिसकर्मी तैनात किए हैं.

कन्हैया के दर्शन के लिए लाखों लोगों ने मथुरा में डेरा डाल दिया है. पिछले कई दिन से मथुरा की सड़कों पर भक्तों की मौजूदगी है. दिन भर ये भक्त मथुरा के मंदिरों की परिक्रमा कर रहे हैं. बृहस्पतिवार को इन भक्तों का हुजूम श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर देखने को मिला. मुख्य द्वार से प्रवेश के लिए लंबी लाइनें लग गई. भीड़ का सैलाब इस कदर था कि श्रीकृष्ण जन्मस्थान से भागवत भवन तक पहुंचने में लोगों को लंबा वक्त लग रहा था. सुरक्षा कारणों से की जा रही चेकिंग के चलते मुख्य द्वार के बाहर लाइनों में लगी भीड़ के चलते पोतराकुंड से लेकर रेलवे लाइन तक का मार्ग भक्तों से पट गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *