लखनऊ के लुलु मॉल पर बढ़ा विवाद, करणी सेना और हिंदू युवा मंच के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया अरेस्ट, जानें पूरा मामला

यूपी की राजधानी लखनऊ के लुलु मॉल में शनिवार को करणी सेना और अन्य हिंदू युवा मंच के कार्यकर्ता पहुंचे, जिसके बाद कथित तौर पर हनुमान चालीसा का पाठ करने का प्रयास किया। करणी सेना और राष्ट्रीय हिंदू संरक्षक दल के कार्यकर्ता भगवा ध्वज लेकर और जय श्रीराम-जय हनुमान के नारे लगाते हुए जैसे ही मॉल के अंदर जाने लगे। इस दौरान मौजूद पुलिस ने उन्हें रोक लिया। इसके बाद कार्यकर्ता मॉल के बाहर ही हनुमान चालीसा पढ़ने लगे। करणी सेना के कार्यकर्ता ने कहा कि हम लोग यहां पर हनुमान चालीसा का पाठ करने आए थे और हनुमान चालीसा यहां पर पढ़ी जाएगी।

इस दौरान पुलिस ने लाठियां फटकार कर उन्हें खदेड़ा तो कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प हो गई। पुलिस ने मॉल के बाहर प्रदर्शन कर रहे 20 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है। वहीं मॉल की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। बता दें, मॉल के अंदर नमाज अदा करने वाले लोगों के एक समूह का वीडियो वायरल होने के बाद विवाद पैदा हुआ है।

यूपी की राजधानी लखनऊ का लुलु मॉल इस वक्त सुर्खियों में बना हुआ है। उद्घाटन के दिन से ही सबका ध्यान इस मॉल पर है। मॉल की संरचना और विवादों के अलावा, मॉल के नाम की चर्चा भी खूब हो रही है। इसका नाम काफी अलग होने की वजह से लोगों के दिमाग में बार-बार ये सवाल आ रहा है कि आखिर इसका मतलब क्या है, ऐसा क्यों किया गया और यही नाम क्यों रखा गया है।

बता दें, लुलु एक अरबी शब्द है और ज्यादातर मुस्लिम देशों में यह नाम रखा जाता है, जिसका मतलब होता है “मोती”। अधिकतर मुस्लिम देशों में लड़कियों का नाम लुलु रखा जाता है। कई प्रमुख हस्तियों का नाम भी लुलु है।

कौन है लुलु मॉल का मालिक-

टॉप बिजनेसमैन यूसुफ अली लुलु मॉल के मालिक हैं। रविवार को लखनऊ में लुलु मॉल के उद्घाटन में युसुफ अली ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी आमंत्रित किया था। सीएम इस मौके पर पहुंचे और मॉल का उद्घाटन किया, लेकिन मॉल के अंदर नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल होने के बाद यह मॉल विवादों में घिर गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *