गैस के दाम बढ़ने पर कांग्रेस ने दी प्रतिक्रिया, कहा- सब गृहणियों की और से शुक्रिया मोदी जी
आज गुरुवार की सुबह आम आदमी को तेज झटका लगा, गैस सिलिंडर अब 1000 के पार पहुंच गया, गैस के दाम बढ़ते ही मोदी सरकार पर सवाल उठने लगे. इसी क्रम में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने पर कांग्रेस पार्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, “गैस सिलेंडर अब 1,003 रुपये “नॉट आउट” ! सब गृहणियों की और से शुक्रिया मोदी जी!”
कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने भाजपा सरकार पर हमलावर होते हुए आगे कहा, “45 दिनों में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 100 रुपये की बढ़ोतरी आज फिर 3.50 की बढ़ोतरी की गई। 60 दिन में कामर्शियल सिलेंडर के दाम 457.50 की बढ़ोतरी के बाद आज फिर 8 रुपये की बढ़ोतरी की गई। लभगभ 2 करोड़ परिवारों का दूसरी बार सिलिंडर रिफिल कराना नामुमकिन करके भी, मोदी सरकार की ईंधन लूट हर दिन छोटी-बड़ी किस्तों में जारी है।”