पिटाई की शिकायत करना युवक को पड़ा भारी,शिक्षक ने किया चाकू से हमला वीडियो वायरल बना चर्चा का विषय
बाराबंकी : स्कूल में पिटाई की शिकायत करना भाई को पड़ा भारी शिक्षक ने चाकू निकालकर किया जानलेवा हमला वीडयो वायरल
पूरा मामला तहसील हैदरगढ के शिक्षा क्षेत्र हैदरगढ़ के विद्यालय टिकरहुआ का है शनिवार को पिटाई की शिकायत लेकर भाई मेहताब जब विद्यालय पहुंचा चाकू बाज शिक्षक ने चाकू निकालकर भाई पर हमला कर दिया बीच बचाओ में आए लोगो ने किसी तरह से चाकूबाज शिक्षक के जानलेवा हमले को रोक लिया चाकू निकाल कर हमले की घटना को देख कर पढ़ने
विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे डर गए बच्चों में अफरा तफरी मच गई बच्चे डर के मारे इधर उधर भागने लगे मिली जानकारी के अनुसार भाई मेहताब निवासी दुर्जनपुरवा जब विद्यालय पहुंच कर अपने अपनी बहन की पिटाई का विरोध किया तो शिक्षक अजय कुमार निवासी सरायगोपी आपे से बाहर हो गया विद्यालय के बच्चों के सामने ही गाली गलौज करने लग गया युवक ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी शिक्षक अपना आपा खो बैठा अपनी जेब से चाकू निकाल कर शिकायतकर्ता मेहताब के ऊपर हमला कर दिया मौके पर मौजूद प्रधानाध्यापक राधेश्याम और लोगों ने बीच बराव किया तो किसी तरीके से युवक की जान बचा ली बताया जा रहा है की घटना को लेकर पीड़ित ने सुबेहा थाना क्षेत्र के सरायगोपी चौकी पर मामले की शिकायत भी की थी लेकिन शिक्षा के मंदिर में चाकू लेकर घूमने वाले दबंग शिक्षक पर कार्यवाही करने की हिम्मत नही जुटा पाई दोनों पक्षों में समझौता मामले को खत्म कर दिया। सुबेहा थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया दोनों पक्षो ने चौकी पर शिकायत की थी आपस मे दोनों पक्षो ने सुलह समझौता कर लिया है। लेकिन सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद में इलाके में इस बात की चर्चा का विषय बन गई क्या ऐसे भी शिक्षक है जो बात बात पर चाकू निकाल कर हमला भी कर देते है । अब देखने वाली ये बात होगी कि शिक्षा विभाग इस चाकू बाज शिक्षक के ऊपर क्या कार्यवाही करता है ।
