Death of a three year old child on Thursday in Shiv Patel Nursing Home Markamau of Sirauli Gauspur.

सिरौलीगौसपुर के शिव पटेल नर्सिंग होम मरकामऊ में गुरुवार को तीन वर्षीय बच्चे की मौत

बाराबंकी : सिरौलीगौसपुर के शिव पटेल नर्सिंग होम मरकामऊ में गुरुवार को तीन वर्षीय बच्चे की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग जागा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवधेश कुमार के निर्देश के क्रम में नोडल अधिकारी डाक्टर राजीव दीक्षित के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिरौलीगौसपुर के अधीक्षक डाक्टर सन्तोष कुमार सिंह, डाक्टर देवेन्द्र कुमार, अभय सिंह, चन्द्रेश वर्मा शमशेर सिंह, शैलेश कुमार रावत आदि ने नर्सिंग होम के अभिलेखों का निरीक्षण कर अस्पताल को सीज कर दिया है।
शुक्रवार को सी एच सी अधीक्षक डाक्टर सन्तोष कुमार सिंह स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मरकामऊ स्थित शिव पटेल नर्सिंग होम का निरीक्षण किया इमरजेंसी, आपरेशन रुम वार्ड के साथ ही साथ नर्सिंग होम संचालन के अभिलेखों का परीक्षण करते हुए अस्पताल को सीज कर दिया। बताते चलें कि उपरोक्त नर्सिंग होम में गुरुवार को करीब 11 बजे इंजेक्शन लगाने के बाद एक तीन वर्षीय बालक की मौत हो गई थी। परिजनों ने जमकर हंगामा किया था।उसके बाद जगे स्वास्थ्य विभाग ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश के क्रम में कार्यवाही की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *