मथुरा में दो दिन के दौरे पर सीएम योगी, ये है कार्यक्रम का पूरा प्लान
सीएम योगी मथुरा में दो दिन के दौरे पर हैं। बता दें, आज शाम को योगी शहर में आएंगे। दो दिवसीय प्रवास के दौरान कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। श्रीबांकेबिहारी (Sribankebihari) के दर्शन सहित उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद की बोर्ड बैठक में भी शामिल होंगे।
ये है CM के कार्यक्रमों का प्लान
सोमवार को CM खेरिया हवाईअड्डे से सड़क मार्ग से शाम 7:15 बजे रामकृष्ण मिशन पहुंचेंगे।
जानकारी के अनुसार रात 8:10 से 8:25 बजे सीएम योगी ठाकुर श्रीबांकेबिहारी मंदिर के दर्शन करेंगे।
8:40 बजे गोवर्धन होटल पहुंचकर चौधरी लक्ष्मीनारायण के बेटे की शादी समारोह में शामिल होने जाएंगे।
8:55 बजे वेटरनेरी विवि स्थित वीआईपी गेस्टहाउस में रात्रि विश्राम करेंगे।
मंगलवार सुबह 8:15 से 8:30 तक श्रीकृष्ण जन्मस्थान दर्शन व पूजन करेंगे।
8:45 से 9:15 बजे रसखान समाधि स्थल का भ्रमण करेंगे।
9:15 से 10:45 बजे तक उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद की पांचवीं बोर्ड बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
जिसके बाद रमणरेती आश्रम स्थित हेलीपैड से 10:55 बजे हेलिकॉप्टर से प्रस्थान करने के बाद 11:10 बजे बरसाना के राधाबिहारी इंटर कॉलेज हेलीपैड पर उतरेंगे।
11:15 बजे राधारानी मंदिर के लिए सड़क मार्ग से रवाना होकर 11:25 बजे मंदिर पहुंचेंगे। जहां 11:40 बजे तक दर्शन व पूजा-अर्चना करेंगे।
11:50 बजे विनोद बाबा आश्रम में संतों से मुलाकात करेंगे।
12:20 बजे लखनऊ खेरिया हवाईअड्डे के लिए उड़ान भरकर 1:40 बजे लखनऊ पहुंचेंगे।
पहले आगरा आएंगे CM
6 जून को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) राजकीय वायुयान से खेरिया सिविल एयरपोर्ट (Kheria Civil Airport) पर शाम 6.15 बजे पहुंचेंगे। वह 5 मिनट बाद मथुरा के लिए सड़क मार्ग से प्रस्थान करेंगे।
बता दें उनके आगमन को देखते हुए अधिकारी (Officer) यातायात व्यवस्था पुख्ता करने की तैयारियों में जुट गए हैं। 7 जून को दोपहर 12.45 बजे मुख्यमंत्री खेरिया सिविल एयरपोर्ट हेलिकाप्टर द्वारा पहुंचेंगे। फिर 5 मिनट के बाद राजकीय वायुयान से लखनऊ (Lucknow) के लिए प्रस्थान करेंगे।