Cleanliness campaign launched in Shivgarh on the birth anniversary of Gandhi and Shastri

गांधी,शास्त्री की जयंती पर शिवगढ़ में चलाया गया स्वच्छता अभियान

गांधी जयन्ती पर कांग्रेसियों ने निकाली पदयात्रा दिया राष्ट्रप्रेम का संदेश

शिवगढ़,रायबरेली। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पण्डित लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती पर शिवगढ़ ब्लाक प्रमुख कुंवर हनुमंत प्रताप सिंह के नेतृत्व में नगर पंचायत के शिवगढ़ कस्बा स्थित रामजानकी मन्दिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई की गई। इस मौके पर कुंवर हनुमत प्रताप सिंह ने अपने उधर व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कहा था मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है। जिसे शास्त्री जी ने अपनाया बनारस के हाई स्कूल में प्रैक्टिकल में शास्त्री जी से कांच की बॉटल टूट गई थी। तब स्कूल के चपरासी देवीलाल ने उन्हें थप्पड़ मार दिया था। बाद में देश का रेल मंत्री बनकर जब शास्त्री जी उसी स्कूल में पहुंचे तो देवीलाल को मंच पर बुलाकर गले लगाया। जिनकी जयन्ती पर आज उनके विचारों को आत्मसात करना होगा। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष सुमन, अधिशासी अधिकारी राजभान शुक्ला, शिवगढ़ भाजपा मण्डल अध्यक्ष डा़ जीवी सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष पवन सिंह, शालू गुप्ता, सुत्तन सिंह, श्रवण पाण्डेय, पंकज मिश्रा, रविंद्र शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे। वहीं शिवगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में ब्लॉक अध्यक्ष एडवोकेट गौरव मिश्रा के नेतृत्व में गांधी शास्त्री जी तथा शास्त्री जी की जयन्ती बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई। गांधी जयन्ती पर शिवगढ़ ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा खजुरों से भौसी तक पद यात्रा निकालकर गांधी जी,शास्त्री जी व मसूरिया दीन पासी की जयन्ती मनाई गई।
इस मौके पर गिरिजेश श्रीवास्तव, दिनेश यादव, पराग प्रसाद रावत, अश्विनी अवस्थी, सोमनाथ मौर्या, चंद्रमोहन दीक्षित, निर्मल त्रिवेदी, चन्द्र लाल पासी, मो.राईश जी,श्री रामकिशोर मौर्य, राजकुमार वर्मा, राजेन्द्र प्रसाद वर्मा, विवेक तिवारी जी, सुखराम रावत , धर्मेन्द्र शर्मा, चंद्रोदय सेवादल, राजकिशोर वर्मा, तेज बहादुर वर्मा, राजाराम जी, रजनीश कुमार, अमर सिंह, महादेव जी, आशीष कुमार प्रजापति, जगदीश प्रसाद, दीपक कुमार, रामआसरे, रामकुमार जी, राजेन्द्र प्रसाद विश्वकर्मा, पंचूलाल पासी, संतोष कुमार अवस्थी,रामू रावत आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *