शारदीय नवरात्रि को लेकर बाजारों में लौटी रौनक
शिवगढ़,रायबरेली। आज 3 अक्टूबर से शुरु होने शारदीय नवरात्रि को लेकर बुधवार को बाजार में रौनक देखने को मिली। शिवगढ़ कस्बा कस्बे में भोला तथा दिलीप अवस्थी की मूर्तियों की दुकान पर मां दुर्गे की मूर्तियों तथा पूजा सामग्री की खूब बिक्री हुई। माता रानी की भव्य एवं आकर्षक मूर्तियां खरीदने के लिए लोगों की होने लगी रही। गौरतलब हो कि आज शारदी नवरात्रि का शुभारम्भ होगा और आगामी 11 अक्टूबर को इनका समापन होगा। नवरात्रि के नौ दिनों में मां भगवती के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है। धार्मिक मान्यताओं अनुसार, विधि विधान के साथ मां दुर्गा की पूजा अर्चना करने से जीवन में सुख-शांति की प्राप्ति होती है और परिवार के सदस्यों की उन्नति भी होती है। नवरात्रि को लेकर बाजार में रौनक लौट आई है। ग्राहकों के स्वागत में व्यापारी दुकानों की साफ-सफाई करने के साथ ही दुकानों को सजाते दिखे।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी