नगर के मध्य बसे नया पुरवा के नागरिक गांव जैसा जीवन जीने को मजबूर: अरविंद श्रीवास्तव

  • जन समस्याओं को लेकर भाजपा नेता अरविंद श्रीवास्तव ने किया नया पुरवा का दौरा

Raebareli News: रायबरेली नगर के नया पुरवा मोहल्ले की दुर्दशा को लेकर निरंतर मिल रही शिकायतों को लेकर भाजपा नेता अरविंद श्रीवास्तव, एडवोकेट ने नया पुरवा मोहल्ले का दौरा किया। भाजपा नेता अरविंद श्रीवास्तव ने संपूर्ण मोहल्ले का भ्रमण कर नया पुरवा की समस्याओं का जायजा लिया।

इस अवसर पर भाजपा नेता अरविंद श्रीवास्तव ने कहा कि शहर के बीचो-बीच बने नया पुरवा मोहल्ले मे नगर पालिका से मिलने वाली सभी सुविधाएं नदारद है, उन्होंने कहा कि शहर के बीचोबीच बसे मुहल्लों के नागरिक भी गांव जैसा जीवन जीने को मजबूर हैं, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया कि शहर के मध्य में बसे नया पुरवा में ज़रूरी और मूलभूत आवश्यकताओं जैसे स्वच्छ पेयजल, जल निकासी, रोड लाइट, जलभराव जैसी गम्भीर समस्याओं से नागरिक जूझ रहे हैं, जो अत्यंत निंदनीय है। इस अवसर पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि सौभाग्य जायसवाल ने कहा कि नगर पालिका का पिछला कार्यकाल अब तक का सबसे ज्यादा खराब समय रहा है।

भाजपा नेता अरविंद श्रीवास्तव ने कहा कि नया पुरवा की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी, रायबरेली और अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद से वार्ता कर समस्याओं का शीघ्र निराकरण कराया जाएगा। इस अवसर पर नजरूल इस्लाम, सोनू कुमार, गया प्रसाद सोनकर, शुभम, संदीप, अभिषेक कुमार, नितिन कुमार, प्रशान्त कुमार, अश्वनी सिंह, अतुल दुबे के साथ भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा के अध्यक्ष अजय बाजपेई आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *