राइजिंग चाइल्ड मे हुई खेल प्रतियोगिताओं मे बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

रायबरेली : शहर के प्रभुटाउन स्थित राइजिंग चाइल्ड स्कूल मे खेल दिवस का आयोजन उत्साहपूर्ण वातावरण मे सम्पन्न हुआ। दो चरणों में संपन्न हुई खेल प्रतियोगिताओं के प्रथम चरण का उद्घाटन जिला क्रीड़ा अधिकारी सर्वेंद्र सिंह चौहान द्वारा दिया गया। प्रथम चरण में प्री-प्राइमरी के बच्चों के मध्य हुई हर्डल रेस, स्पून रेस, फ्रेंडशिप रेस, ईट एंड रन रेस, फ्रूट रेस, बकेट रेस, जंपिंग रेस मे क्रमशः अर्चित युवान, यशवी, आसिफ, ईशानी, आरव, हमदान, आहान, वरदान, अर्श, जहान्वी, शिवाय, अर्चिशमान, तेजल, आर्या लतीफा, अनिकेत आदि बच्चों ने बाजी मारी।

द्वितीय चरण का उद्घाटन आई.एम.ए. के अध्यक्ष डॉ. बृजेश सिंह और नगर शिक्षा अधिकारी प्रियंका सिंह द्वारा किया गया। प्राइमरी एवं जूनियर कक्षाओं के बच्चों के बीच हुई विविध प्रतियोगिताओं में समर, प्रशांत, ओशिका, शिव, अजेय, श्रेयांशी, मानवी, सूर्यांश आदि बच्चे अव्वल स्थान पर रहे। राइजिंग चाइल्ड स्कूल के प्रबंधक अरविंद श्रीवास्तव, एडवोकेट ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया तथा प्रधानाचार्या सीमा श्रीवास्तव ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा बच्चों के बहुमुखी विकास के लिए राइजिंग चाइल्ड स्कूल कृत संकल्पित है।

खेल प्रतियोगिताओं को संपन्न कराने में स्टेडियम से आए नेशनल और स्टेट स्तर के खिलाड़ियों मे स्मिता दुबे, किरण कुमारी, शोएब, अभय सिंह, उज्जवला, बृजेश, संजय कुमार, शैल कुमार निर्णायक के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सारा एवं सादिया द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम मे विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी रविन्द्र नाथ हरि, महिमा, स्मृति, स्वालेहा, शालिनी, आयुषी, अजय, अदिति, ऐना, प्रतीक्षा, आकांक्षा, प्रेमलता, अमित, नित्या, अंजलि, अशफिया, गरिमा, ईशा, कहकशा, मंतशा, नेहा, मोनिका, नशरा, प्रार्थना, प्रियंका, रमसा, रेखा, रूपाली, सोनम, श्रुति, जेबा, श्रेया, तौफीक, कैफ, शिल्पी, ममता, शिवली का सहयोग सराहनीय रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *