बाराबंकी: ग्राम पंचायत मुबारकपुर में चाइल्ड लाइन 1098 ने ओपेन हाउस मीटिंग का आयोजन

रिपोर्ट मुन्ना सिंह 

बाराबंकी : वि0ख0 मसौली के ग्राम पंचायत मुबारकपुर में चाइल्ड लाइन 1098 ने ओपेन हाउस मीटिंग का आयोजन किया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विशेष किशोर पुलिस इकाई से  कमलेश सिंह  रही।उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चे यदि किसी परेशानी में हो तो 112 पर फोन करके मदद ले सकते है और पुलिस से डरे नही बल्कि निडर होकर अपनी बात कहें बच्चो की मदद के लिए जनपद के समस्त थानों में बाल कल्याण पुलिस अधिकारी की तैनाती की गई है और महिलाओं की मदद के प्रत्येक थाने पर महिला हेल्प डेस्क बनाया गया जहाँ पर महिला पुलिस सहायता के हर समय तत्पर है इसी क्रम में चाइल्ड लाइन 1098 के जिला समन्वयक जियालाल ने बच्चों को जागरूक करते हुए कहा कि मुसीबत में फंसे बच्चों की मदद के लिए चाइल्ड लाइन 1098 आपातकालीन राष्ट्रीय फोन सेवा है जो खोये-पाए, अनाथ-बेसहारा, बालश्रम, भिक्षावृत्ति, बीमार, बाल विवाह, बाल तस्करी इत्यादि बच्चों से जुड़ी समस्याओं के लिए रातों दिन कार्यरत है। उन्होंने कहा कि बच्चों की मदद के लिए चाइल्ड लाइन 24 घंटे तत्पर रहती है क्योंकि बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं इसलिए उनका संपूर्ण विकास हो यह हम सब की जिम्मेदारी है इसलिए हमें बच्चों को दोस्त बनाकर उनका समय-समय पर मार्गदर्शन करते रहना चाहिए, जिससे वह अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें। उन्होंने सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, स्पॉन्सरशिप योजना के बारे में जानकारी दी। इसी कड़ी में टीम सदस्य अंचल कुमार ने बच्चों को आपातकालीन टोल फ्री नंबर 101(अग्निशमन), 102, 108(एम्बुलेंस सेवा), 112(पुलिस), 181(घरेलू हिंसा), 1076(मुख्यमंत्री हेल्पलाइन), 1090(महिला हेल्पलाइन) के बारे में बताया और जरूरत पड़ने पर इन नम्बरों पर फोन करके मदद लेने के लिए प्रेरित किया।पूर्व मा0 विद्यालय की अध्यापिका प्रीति वर्मा जी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि जो बच्चो की सुरक्षा के लिए गांव-गांव में बच्चो व अभिभावकों को जागरूक कर रहे है बहुत अच्छा है और बच्चियों को प्रेरित करते हए कहा कि जरूरत पड़ने पर तुरंत 1098 पर फोन कर अपनी मदद ले ।

खादी ग्रामोद्योग बाराबंकी से अभिनव भदौरिया ने युवावों को स्वरोजगार करने के लिए विशेष जानकारी के लिए पंपलेट वितरण किया और रोजगार करने के प्रेरित किया ।ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि श्री विनोद कुमार ने कार्यक्रम में आये हुए अधिकारियो का स्वागत किया और कहा कि इस तरह के कायर्क्रम सभी गांव / विद्यालयो में करना चाहिए और सभी का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर विशेष किशोर पुलिस इकाई बाराबंकी से मीरा गुप्ता, राम नरेश, अभिनव भदौरिया जी, इंद्र प्रीति कौर ,प्रीति वर्मा मंजू वर्मा ,किरण देवी आशा बहु ,,सुरेंद्र कुमार वर्मा बृजेश कुमार चाइल्ड लाइन से अंचल कुमार,फ़कीरेलाल ग्रामीण महिलाएं बच्चे पुरुष आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *