किसानों की खुशहाली के लिए समर्पित थे चौ0 चरण सिंह – मुकेश रस्तोगी

  •  संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया निर्वाण दिवस
  • सिंचाई विभाग परिसर में स्थापित मूर्ति पर मार्ल्यापण
  • समाजवादी व्यापार सभा के तत्वाधान में हुआ आयोजन

रायबरेली, 29 मई, 2022: समाजवादी व्यापार सभा के तत्वाधान में चौ0 चरण सिंह पूर्व प्रधानमन्त्री भारत सरकार का परिनिर्वाण दिवस संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया।  सिंचाई विभाग के विश्राम गृह परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  चौ0 साहब की स्थापित प्रतिमा पर मार्ल्यापण कर पुष्प अर्पित किये गये।  कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधान भौमेश स्वर्णकार व संचालन सुशील मौर्या ने किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मुकेश रस्तोगी ने कहा कि चौ0 साहब ने आजीवन किसानों की खुशहाली के लिए काम किया, हमेशा उनके प्रति समर्पित रहे। चौधरी साहब ने कहा था कि देश की खुशहाली का रास्ता खेत व खलिहान से होकर गुजरता है।

 प्रान्तीय सपा नेता ओपी यादव ने कहा कि चौधरी साहब ने राजनैतिक जीवन 1929 में काँग्रेस के लाहौर अधिवेशन से शुरू किया था, इसके बाद वे स्वतन्त्रता संग्राम में शामिल हुए और 1930 में नमक आन्दोलन में 6 माह 1940 के व्यक्तिगत सत्याग्रह में एक वर्ष, 1942 के भारत छोड़ो आन्दोलन में डेढ़ वर्ष की सजा हुई।  संत गाडगे सेवक कमलेश चौधरी ने कहा कि चौधरी साहब की विरासत कई जगह बंटी, जनता दल परिवार की पार्टियाँ बीजू जनता दल, राष्ट्रीय जनता दल, यूनाईअेड दल, राष्ट्रीय लोकदल उ0प्र0 में समाजवादी पार्टी चौधरी साहब की विरासत है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भौमेश स्वर्णकार ने कहा कि चौधरी साहब उ0प्र0 के मुख्यमन्त्री भारत सरकार के गृह मंत्री व प्रधानमन्त्री के पद पर आसीन हुए, वे राजनेता के साथ एक कुशल प्रशासक भी थे।  जिला महामन्त्री शत्रुघ्न पटेल ने कहा कि चौधरी साहब के विचार आज भी प्रासंगिक है।  किसानों के हित में उन्होनें इतने काम किए कि देश में किसान नेता के रूप में जाने गये, उनका जन्म 23 दिसम्बर 1902 एवं मृत्यु 29 मई 1987 को हुई।  इस अवसर पर मुख्य रूप से मो0 समी, संजय पासी, अब्दुल रशीद, राजेश सिंह, मो0 फुरकान, संतोष श्रीवास्तव, पवन अग्रहरि, राम प्रसाद यादव, मो0 उजैर अली, नौशाद रायनी आदि लोगों ने चौ0 चरण सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके व्यक्तित्व कृतित्व पर प्रकाश डाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *