विकसित संकल्प यात्रा का रथ पहुंचा ग्राम पंचायत रिछला से एन्डौरा तक
- विधान परिषद सदस्य अंगद सिंह ने दिलाया लोगों को संकल्प, भारत होगा गरीबी मुक्त
मुन्ना सिंह/बाराबंकी : सूरतगंज विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ निरंतर हर गांव टोला मोहल्ला तक पहुंच पहुंच कर सरकार की योजनाओं की जानकारी पहुंचने का कार्य निरंतर कर रहा है इसी क्रम में शुक्रवार को ग्राम पंचायत रिछला व एन्डौरा में पहुंच कर सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी वही ग्राम पंचायत रिछला में विधान परिषद सदस्य अंगद सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम को मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रचलित कर शुभारंभ किया गया जिसमें अंगद सिंह द्वारा सरकार की योजनाओं को लोगों के बीच बताते हुए कहा गया की अगर आप लोगों का साथ इसी तरह सरकार के साथ रहा तो सरकार हमेशा आप लोगों के साथ नए से नया कार्य कर ग्रामीण स्तर तक जरूर उतारेगी जैसे हर गरीब व्यक्ति को आवास वृद्धा पेंशन उज्जवला मुक्त सिलेंडर हर घर को पीने के लिए,स्वच्छ जल हर गरीब को शौचालय जैसे विभिन्न योजनाओं के बारे में बताते हुए गर्भवती महिला का अपने हाथों द्वारा गोद भराई व छोटे बच्चों का अन्नप्राशन जैसे कार्य भी उनके हाथों से किया गया इस अवसर पर।
भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता रामानंद वर्मा, पूर्व ब्लाक प्रमुख कुंवर आशीष सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार राय, अनुरुद्ध वर्मा, छोटू सिंह, अक्षत सिंह, अभिषेक वर्मा उर्फ अंशु, डॉक्टर सरमेष शर्मा, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवराम वर्मा, पंचायत सचिव रविंद्र कुमार, सुनीत मिश्रा,जैसे तमाम संभ्रांत व्यक्ति उपस्थित रहे।