तेंदुआ की अफवाह से क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में वन विभाग की टीम लगातार कर रही पेट्रोलिंग नही दिखा तेंदुआ

मुन्ना सिंह/बाराबंकी : तहसील हैदरगढ़ रेंज में तीसरे दिन भी वन क्षेत्राधिकारी राकेश कुमार तिवारी के निर्देशन में वन विभाग की टीम वन दरोगा अनुज कुमार सिंह के नेतृत्व मे पेट्रोलिंग वन रक्षक राम विलास सिंह ,राहुल के साथ विभिन्न ग्रामों लोधे सिंह का पुरवा, अंदऊमऊ,पूरे केरहन, गंगापुर संसारा में ग्राम प्रधान रविंद्र पाल भारतीय किसान यूनियन ब्लॉक अध्यक्ष हरि रामपाल व पेचारुवा ग्राम मे जंगली जानवर की सूचना के आधार ग्रामीण रामशंकर यादव द्वारा बताया गया की राकेश शुक्ला के खेत मे कोई जंगली जानवर है जिसके आधार पर ग्रामीणों व एडवोकेट रुद्र प्रताप सिंह पत्रकार आशीष अवस्थी राष्टीय स्वरूप के साथ कांबिंग किया गया।अनुज सिंह द्वारा बताया गया कि प्रभागीय वनाधिकारी आकाश दीप बधावन द्वारा टीम को लगातार निर्देशित किया जा रहा है कि टीम जहां सूचना प्राप्त हो वहां तत्काल पहुंचकर कांबिंग/हाका करती रहे और जहां भी पगचिन्ह मिले उसको एक्सपर्ट के पास भेज कर उसका क्लीरीफिकेशन कराएं ।तथा लोगों को जागरूक सतर्क किया जाता रहे तथा उनको बचाव की जानकारी भी दी जाती रहे ।और जनता को विश्वास दिलाया जाए कि वन विभाग की टीम 24 क्षेत्र में उनके साथ है घबराने व डरने की आवश्यकता नहीं है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *