बुलंदशहर : स्वास्थ्य मेलों में बड़ी संख्या में पहुंचे लोग, योजनाओं की ली जानकारी
रिपोर्ट – उपेंद्र शर्मा
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहासू, अरनियां और शिकारपुर पर हुआ मेले का आयोजन।
- स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास सहित अन्य विभागों ने स्टॉल लगाकर दी योजनाओं की जानकारी।
बुलंदशहर, 18 अप्रैल 2022। जनपद के तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों- पहासू, अरनियां और शिकारपुर पर सोमवार को आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत आयुष्मान ब्लाक स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। आयोजित मेले में स्वास्थ्य, बाल विकास, खाघ सुरक्षा सहित नगर पंचायत विभाग के कर्मचारियों ने स्टॉल लगाकर विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी और जागरूक किया। नोडल अधिकारियों ने स्वास्थ्य मेलों का निरीक्षण किया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहासू पर स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख मुनेश कुमार ने किया जबकि शिकारपुर पर विधायक अनिल शर्मा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. शशिशेखर सिंह, अरनियां में सांसद प्रतिनिधि सत्यप्रकाश शर्मा व सीएचसी प्रभारी डा. प्रवीन कुमार ने संयुक्त रूप से किया। मेले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाए गये स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में मरीजों की निःशुल्क जांच की गयी और उन्हें दवा उपलब्ध कराई गई। शिकारपुर एसडीएम अशीष कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रोहताश यादव ने स्वास्थ्य मेले का निरीक्षण किया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहासू पर आयोजित स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ पहासू ब्लाक प्रमुख मुनेश कुमार, सांसद प्रतिनिधि मनोज गर्ग, अपर मुख्य चिकित्सा डा. राकेश चंद्र व सीएचसी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मेले में कस्बा सहित देहात क्षेत्र से उपचार के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। मेले में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों के बारें में लोगों को जानकारी दी गयी। सामान्य चिकित्सा, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार नियोजन, पोषण, एड्स नियंत्रण, टीबी संबंधी परामर्श लोगों को दिया गया। वहीं स्टॉल लगाकर दंत चिकित्सा, त्वचा जांच, आंखों की जांच कर दवा उपलब्ध कराई गयी। ब्लाक स्वास्थ्य मेले में धूम्रपान और तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभावों और कैंसर से बचाव के प्रति लोंगों को जागरूक किया गया।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रोहताश यादव ने बताया आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रम के तहत सोमवार को जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहासू, अरनियां सहित शिकारपुर पर ब्लाक स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया। सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करने और उससे लाभान्वित करने के उद्देश्य से मेले का आयोजन किया गया। इसमें आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन एवं मातृ – शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम, संचारी एवं गैर-संचारी रोगों की रोकथाम के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।