ब्लॉक टॉपर सौरभ शुक्ला ने जेईई मेंस क्वालिफाइड कर अर्जित की दोहरी सफलता
- सौरभ शुक्ला ने हौसलों से भारी सफलता की उड़ान
- सौरभ शुक्ला ने बढ़ाया श्री शिवकुमार त्रिवेदी कैरियर प्लस इण्टर कॉलेज का गौरव
शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के श्री शिवकुमार त्रिवेदी कैरियर प्लस इण्टर कॉलेज शिवगढ़ के ब्लॉक टॉपर सौरभ शुक्ला ने हौसलों से सफलता की उड़ान भरकर जेईई मेन्स में 82.65 अंक अर्जित कर एक बार फिर से कॉलेज व माता-पिता अभिभावकों एवं क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया है। जेईई मेंस क्वालीफाई करने वाले सौरभ शुक्ला को विद्यालय के संरक्षक प्रदीप त्रिवेदी, प्रधानाचार्या इंदूबाला सिंह एवं कालेज के शिक्षकों ने मिठाई खिलाकर सम्मानित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। गौरतलब हो कि शिवगढ़ क्षेत्र के सुगंध खेड़ा मजरे जगदीश निवासी सौरभ शुक्ला ने 2024 की इटरमीडिएट यूपी बोर्ड परीक्षा में 91.2 प्रतिशत अंक अर्जित कर शिवगढ़ ब्लॉक टॉप किया है।
सौरभ शुक्ला ने इण्टरमीडिएट की यूपी बोर्ड परीक्षा में ब्लॉक टॉप करने के साथ ही जेईई मेंस क्वालिफाइड करके दोहरी सफलता अर्जित की है।पिछले वर्ष इसी विद्यालय के कालेज टापर अक्षय कुमार और हर्ष अवस्थी ने जेईई मेंस क्वालिफाइड करके विद्यालय एवं क्षेत्र का गौरव बढ़ाया था। 2023 की इण्टरमीडिएट यूपी बोर्ड परीक्षा में अक्षय कुमार और हर्ष अवस्थी ने 500 में 457 अंक अर्जित कर संयुक्त रूप से कॉलेज में द्वितीय स्थान अर्जित किया था।
विद्यालय के संरक्षक प्रदीप त्रिवेदी ने बताया कि कालेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए कालेज में जेईई मेंस, नीट की नि:शुल्क कोचिंग चलाई जाती है इसके साथ ही कक्षा 6 से कक्षा 12 तक नि:शुल्क कोचिंग चलाई जाती है। उन्होंने बताया कि कॉलेज का उद्देश्य छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों के सपने को साकार कराने के लिए सार्थक प्रयास करना है। विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक भारत सिंह, विनोद मिश्रा, अमित वर्मा अवधेश पांडेय कृष्ण कुमार अवस्थी, जेपी सिंह, सुनील सिंह आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने सौरभ शुक्ला एवं उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं दी हैं। सौरभ शुक्ला ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के शिक्षकों एवं अभिभावकों को दिया है।