भाजपा व सपा एक ही सिक्के के दो पहलू : सतीश चंद्र मिश्रा

Report- Nishant singh

Raebareli : सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय की राजनीति करती है बसपा सतीश चंद्र मिश्रा सलोन में जनसभा संबोधित किया भारतीय जनता पार्टी व समाजवादी पार्टी एक ही सिक्के के दो पहलू हैं, दोनों की कथनी और करनी में बड़ा भारी अंतर रहता है। दोनों दलों के शासनकाल में अराजक तत्वों का बोलबाला हो जाता है। यह विचार है बहुजन समाजवादी पार्टी के महासचिव सतीश चंद्र मिश्र के, जो उन्होंने सलोन में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। वह यहां बसपा प्रत्याशी स्वाति सिंह कठेरिया, के समर्थन में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार में बहू बेटियों की इज्जत सुरक्षित नहीं है,अभी कुछ दिन पूर्व इनके एक नेता के पुत्र द्वारा लखीमपुर में 4 किसानों को कार के नीचे कुचल दिया गया। मौजूदा सरकार में उस मंत्री को भी अपने मंत्रिमंडल से हटाना उचित नहीं समझा। हाथरस के अंदर एक दलित बालिका का बलात्कार होता है।और लाश उसके परिजनों को ही नहीं दी जाती। हिंदू धर्म में कुंवारी लड़की या लड़का जलाया नहीं जाता परंतु उस मासूम को मिट्टी का तेल छिड़ककर जला दिया गया।


अभी चंद दिन पहले प्रतापगढ़ के अंदर चार उन गरीब ब्राह्मणों की हत्या की गई जो बहुत ही गरीब थे लेकिन सरकार ने उन्हें दबंग बता दिया। उन्नाव कांड किसी से छुपा नहीं उन्होंने कहा मायावती के शासनकाल में गन्ने का मूल्य 125 से बढ़ाकर ₹250 किया गया था जबकि इस सरकार ने चुनाव के समय मात्र ₹25 कुंटल बढ़ाया है। मायावती जी ने अपने शासनकाल में 29500 अंबेडकर ग्राम घोषित कर उनका विकास किया 1 दर्जन से अधिक मेडिकल कॉलेज या यूनिवर्सिटी का निर्माण कराया 6500 मेगावाट बिजली का उत्पादन बढ़ाकर 13000 किया था। समाजवादी पार्टी के शासनकाल में 134 दंगे हुए थे जबकि मायावती जी के कार्यकाल में दंगाइयों की हिम्मत नहीं पड़ती थी कि वह दंगा करा सके।


मिश्र के पुत्र कपिल मिश्रा ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी ही मात्र एक ऐसी पार्टी है जो समाज के प्रत्येक वर्ग का ध्यान रखती है। पूर्व मंत्री नकुल दुबे ने कहा कि बछरावां विधानसभा के अंदर लाजवंती कुरील को अगर आप जीता कर भेजते हैं तो यह मायावती जी की ही जीत होगी और आप सब लोग संविधान की रक्षा करने में सहभागी बनेंगे।
इस मौके पर , जिला अध्यक्ष बाल कुमार गौतम विधानसभा अध्यक्ष प्रवेश साहू चंद्र शेखर रस्तोगी संयोजक घनश्याम मिश्रा आदि पदाधिकारी मौजूद रहे‌

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *